ETV Bharat / city

जेआईपीएल का आगाज, साहित्य, संस्कृति और युवाओं को लेकर हुई चर्चा - jaipur news

जयपुर में शनिवार को साहित्य उत्सव जेआईपीएल का शुभारंभ हुआ. ऐसे में इस समारोह में पहुंचे समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने कहा कि आप किसी चीज को तभी ले सकते है, जब आप में उसे लेने की बेचैनी हो. आज युवाओं के पास साधन कम है और वह फल जल्दी लेना चाहते हैं. वहीं पहले दिन इस साहित्य उत्सव में साहित्य, संस्कृति और युवा विषय पर चर्चा हुई.

साहित्य उत्सव, JIPL debut in jaipur, जेआईपीएल का आगाज
जेआईपीएल का आगाज
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:05 PM IST

जयपुर. शहर के शास्त्रीनगर स्थित साइंस पार्क में दो दिवसीय साहित्य उत्सव जेआईपीएल (जयपुर इंटरनेशनल पोएट्री लाइब्रेरी ) का आगाज हुआ. ऐसे में पहले दिन इस साहित्य उत्सव में साहित्य, संस्कृति और युवा विषय पर चर्चा हुई.

जेआईपीएल का आगाज

साइंस पार्क में जीआईपीएल साहित्य उत्सव में साहित्य, संस्कृति और युवा विषय पर एडवर्ड गुरु प्रवीण नाहटा, प्रसिद्ध ज्योतिष और संस्कृत विद्यालय के प्रोफेसर विनोद शास्त्री, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, ऋषभ मिश्रा ने अपने-अपने विचार रखे.

पढ़ेंः टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार के पाले में डाली गेंद

प्रसिद्ध ज्योतिषी प्रोफेसर विनोद शास्त्री ने कहा कि आजकल लोगों की रुचि का पता नहीं कहां चली गई है. जहां साहित्यकार आते हैं, वहां लोगों की भीड़ नहीं होती लेकिन जहां अभिनेता या अभिनेत्री आते हैं तो वहां युवा खुद ही कह देते हैं कि हमे वहां जाना है. विनोद शास्त्री ने कहा कि युवाओं का जो हाल अभी है उसके लिए हम लोग भी दोषी हैं. विनोद शास्त्री ने कहा कि मन बुद्धि और शरीर सभ्यता है और आत्मा संस्कृति है.

समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने कहा कि आप किसी चीज को तभी ले सकते है, जब आप में उसे लेने की बेचैनी हो. आज युवाओं के पास साधन कम है और वह फल जल्दी लेना चाहते हैं. साधनो को बढ़ाने के स्थान पर युवा फल जल्दी तोड़ना चाहते हैं. प्रमोद शर्मा ने राजनेताओं को लेकर कहा कि आज राजनेताओं ने हमे हर तरह से जकड़ रखा है, छोटे-छोटे कामों के लिए मंत्री को फोन कराना पड़ता है.

पढ़ेंः राजनीति चमकाने के लिए नेताओं ने शिशुओं की मौत पर जो षड़यंत्र किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण : गहलोत

वहीं इस समारोह में एड गुरु प्रवीण नाहटा ने कहा कि बच्चों में संस्कार नहीं है, यह हमारी गलती है माता-पिता दोनों कमाने में लग जाते हैं और बच्चा अकेला रह जाता है. इसलिए बच्चे में संस्कारों की कमी रह जाती है. आज बच्चों को संस्कार देना बहुत जरूरी है, लेकिन आज की पीढ़ी की सोच बन गई है कि पैसे आने चाहिए चाहिए बस, इसके कारण बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रवीण नाहटा ने कहा कि युवाओं में अपार शक्ति है, युवाओं से ही भारत बनेगा.

जयपुर. शहर के शास्त्रीनगर स्थित साइंस पार्क में दो दिवसीय साहित्य उत्सव जेआईपीएल (जयपुर इंटरनेशनल पोएट्री लाइब्रेरी ) का आगाज हुआ. ऐसे में पहले दिन इस साहित्य उत्सव में साहित्य, संस्कृति और युवा विषय पर चर्चा हुई.

जेआईपीएल का आगाज

साइंस पार्क में जीआईपीएल साहित्य उत्सव में साहित्य, संस्कृति और युवा विषय पर एडवर्ड गुरु प्रवीण नाहटा, प्रसिद्ध ज्योतिष और संस्कृत विद्यालय के प्रोफेसर विनोद शास्त्री, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, ऋषभ मिश्रा ने अपने-अपने विचार रखे.

पढ़ेंः टिड्डी प्रभावित किसानों को राहत देने पर राजनीति, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार के पाले में डाली गेंद

प्रसिद्ध ज्योतिषी प्रोफेसर विनोद शास्त्री ने कहा कि आजकल लोगों की रुचि का पता नहीं कहां चली गई है. जहां साहित्यकार आते हैं, वहां लोगों की भीड़ नहीं होती लेकिन जहां अभिनेता या अभिनेत्री आते हैं तो वहां युवा खुद ही कह देते हैं कि हमे वहां जाना है. विनोद शास्त्री ने कहा कि युवाओं का जो हाल अभी है उसके लिए हम लोग भी दोषी हैं. विनोद शास्त्री ने कहा कि मन बुद्धि और शरीर सभ्यता है और आत्मा संस्कृति है.

समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने कहा कि आप किसी चीज को तभी ले सकते है, जब आप में उसे लेने की बेचैनी हो. आज युवाओं के पास साधन कम है और वह फल जल्दी लेना चाहते हैं. साधनो को बढ़ाने के स्थान पर युवा फल जल्दी तोड़ना चाहते हैं. प्रमोद शर्मा ने राजनेताओं को लेकर कहा कि आज राजनेताओं ने हमे हर तरह से जकड़ रखा है, छोटे-छोटे कामों के लिए मंत्री को फोन कराना पड़ता है.

पढ़ेंः राजनीति चमकाने के लिए नेताओं ने शिशुओं की मौत पर जो षड़यंत्र किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण : गहलोत

वहीं इस समारोह में एड गुरु प्रवीण नाहटा ने कहा कि बच्चों में संस्कार नहीं है, यह हमारी गलती है माता-पिता दोनों कमाने में लग जाते हैं और बच्चा अकेला रह जाता है. इसलिए बच्चे में संस्कारों की कमी रह जाती है. आज बच्चों को संस्कार देना बहुत जरूरी है, लेकिन आज की पीढ़ी की सोच बन गई है कि पैसे आने चाहिए चाहिए बस, इसके कारण बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्रवीण नाहटा ने कहा कि युवाओं में अपार शक्ति है, युवाओं से ही भारत बनेगा.

Intro:जयपुर। जयपुर की शास्त्रीनगर स्थित साइंस पार्क में दो दिवसीय साहित्य उत्सव जेआईपीएल (जयपुर इंटरनेशनल पोएट्री लाइब्रेरी ) का आगाज हुआ। पहले दिन इस साहित्य उत्सव में साहित्य, संस्कृति और युवा विषय पर चर्चा हुई। पत्रकारिता, साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने विस्तृत चर्चा की।


Body:साइंस पार्क में जीआईपीएल साहित्य उत्सव में साहित्य, संस्कृति और युवा विषय पर एडवर्ड गुरु प्रवीण नाहटा, प्रसिद्ध ज्योतिष और संस्कृत विद्यालय के प्रोफेसर विनोद शास्त्री, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, ऋषभ मिश्रा ने अपने-अपने विचार रखे।
प्रसिद्ध ज्योतिषी प्रोफेसर विनोद शास्त्री ने कहा आजकल लोगों की रुचि पता नहीं कहां चली गई है जहां साहित्यकार आते हैं वहां लोगों की भीड़ नहीं होती लेकिन जहां अभिनेता या अभिनेत्री आते हैं तो वह खुद ही युवा कह देते हैं कि हम वहां जाना है। विनोद शास्त्री ने कहा कि युवाओं का जो हाल अभी है उसके लिए हम लोग भी दोषी हैं। विनोद शास्त्री ने कहा कि मन बुद्धि और शरीर सभ्यता है और आत्मा संस्कृति है।
जब शरीर पर मन हावी हो जाता है और बुद्धि उसका सहयोग कर देती है और तब यदि वे सकारात्मक रूप ले लेता है तो वह संस्कृति के साथ आत्मसात हो जाता है और नकारात्मक रूप देता है तो आत्मा तो निर्विकार है, वह अलग हो जाती है।
समाजसेवी प्रमोद शर्मा ने कहा कि आप चीज को तभी ले सकते है जब आप मे उसे लेने की बेचैनी हो। आज युवाओं के पास साधन कम है और वे फल जल्दी लेना चाहते हैं। साधनो को बढ़ाने के स्थान पर युवा फल जल्दी तोड़ना चाहते हैं। प्रमोद शर्मा ने राजनेताओ को लेकर कहा कि आज राजनेताओ ने हमे हर तरह से जकड़ रखा है, छोटे छोटे कामों के लिए मंत्री को फोन कराना पड़ता है।
एड गुरु प्रवीण नाहटा कहा कि बच्चों में संस्कार नहीं है यह हमारी गलती है माता-पिता दोनों कमाने में लग जाते हैं और बच्चा अकेला रह जाता है इसलिए बच्चे में संस्कारों की कमी रह जाती है। आज बच्चों को संस्कार देना बहुत जरूरी है लेकिन आज की पीढ़ी की सोच बन गई है कि पैसे आने चाहिए चाहे बस, इसके कारण बच्चों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रवीण नाहटा ने कहा कि युवाओं में अपार शक्ति है युवाओं से ही भारत बनेगा।
फाउंडर राहुल चौधरी, अनुराग सोनी, उद्यमी जीडी माहेश्वरी, दीपा माथुर भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

बाईट
1. प्रोफेसर विनोद शास्त्री, ज्योतिषी ज्योतिषी
2. प्रमोद शर्मा, समाजसेवी




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.