जयपुर. ऊर्जा विभाग राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार जिनेश जैन कार्यभार ग्रहण करने की अवधि से निदेशक तकनीकी पद पर एक साल की तिथि तक रहेंगे. वहीं अगले आदेशों तक वो इसके साथ अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहेंगे.
जिनेश जैन को उर्जा और विद्युत उत्पादन क्षेत्र में कार्यकाल 36 साल से अधिक की अवधि का अनुभव है. उन्होंने बताया कि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम वर्तमान में राज्य में विद्युत उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में केंद्रीय भूमिका के साथ चहुमुखी विकास में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विजन के अनुसार विद्युत इकाइयों की परंपरागत प्रणाली में अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से कम निवेश में अधिक उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रदूषण में कमी करते हुए बिजली का उत्पादन किया जाएगा, ताकि राज्य के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके.
यह भी पढ़ें: जयपुर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए 'कोरोना जन आंदोलन' में ग्रामीण और कस्बाइयों को जोड़ने के निर्देश
जिनेश जैन के अनुसार उनका मकसद उत्पादन निगम के विद्युत ग्रह को सुचारू संचालन और निर्माणाधीन सुपरक्रिटिकल इकाइयों से शीघ्र ही विद्युत उत्पादन और कर्मचारियों की कार्य दक्षता बढ़ाने पर रहेगा.