ETV Bharat / city

झोटवाड़ा आरओबी से प्रभावित फौजी कच्ची बस्ती के लोगों का किया जा रहा पुनर्वास - Rajasthan News

झोटवाड़ा आरओबी से प्रभावित फौजी कच्ची बस्ती के लोगों का किया जा रहा पुनर्वास का काम शुरू हो गया है. बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण ने लोगों को आनंद लोक प्रथम बीएचयूपी फ्लैटों में पुनर्वास करने को लेकर लॉटरी निकाली. कच्ची बस्ती के 291 सर्वेधारियों का आनंद लोक प्रथम स्थित बीएसयूपी फ्लैट्स में पुनर्वास किया जाएगा.

जयपुर विकास प्राधिकरण  , JDA News
झोटवाड़ा आरओबी से प्रभावित फौजी कच्ची बस्ती के लोगों का किया जा रहा पुनर्वास
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 10:36 PM IST

जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से झोटवाड़ा आरओबी परियोजना और एलिवेटेड रोड से प्रभावित फौजी नगर कच्ची बस्ती के वासियों को राहत देने का काम किया गया है. यहां के 291 सर्वेधारियों को आनंद लोक प्रथम बीएचयूपी फ्लैटों में पुनर्वास किया जा रहा है. जिसे लेकर बुधवार को लॉटरी निकाली गई.

झोटवाड़ा आरओबी से प्रभावित फौजी कच्ची बस्ती के लोगों का किया जा रहा पुनर्वास

झोटवाड़ा आरओबी के काम को अब गति दी जा रही है. इसे लेकर हाल ही में जेडीसी टी रविकांत ने मौके का दौरा किया था. जेडीसी के निर्देश पर झोटवाड़ा आरओबी परियोजना और एलिवेटेड निर्माण कार्य से प्रभावित फौजी नगर कच्ची बस्ती को शिफ्ट किया जा रहा है. कच्ची बस्ती के 291 सर्वेधारियों का आनंद लोक प्रथम स्थित बीएसयूपी फ्लैट्स में पुनर्वास किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में लॉटरी निकाली गई है.

पढ़ें- जयपुर: जयसिंहपुरा बास भांकरोटा में जेडीए भूमि पर बसी कच्ची बस्ती वासियों को 3 दिन का अल्टीमेटम

जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि फौजी कच्ची बस्ती का कुछ भाग झोटवाड़ा आरओबी के बीच आ रहा है और कच्ची बस्ती के लोग एक साथ शिफ्ट होने के इच्छुक थे. उन्होंने कहा कि इनका सर्वे कराया गया और अब बीएसयूपी के जो फ्लैट बने हुए हैं, वहां शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार के नॉर्म्स के अनुसार फ्लैट की राशि का 10 फीसदी शुरुआत में देना होता है और उसके बाद लंबी अवधि में किश्तों में पेमेंट ली जाती है.

बता दें कि आरओबी के 17 स्लैब और 15 पाईल वर्क इस महीने पूरे कर लिए जाएंगे, जबकि अंबाबाड़ी तक 30 गार्डर भी लॉन्च कर दिए जाएंगे. जेडीसी टी रविकांत ने झोटवाड़ा आरओबी के दोनों तरफ प्रभावित स्ट्रक्चर्स को जल्द शिफ्ट करने और जयपुर वासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे.

जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से झोटवाड़ा आरओबी परियोजना और एलिवेटेड रोड से प्रभावित फौजी नगर कच्ची बस्ती के वासियों को राहत देने का काम किया गया है. यहां के 291 सर्वेधारियों को आनंद लोक प्रथम बीएचयूपी फ्लैटों में पुनर्वास किया जा रहा है. जिसे लेकर बुधवार को लॉटरी निकाली गई.

झोटवाड़ा आरओबी से प्रभावित फौजी कच्ची बस्ती के लोगों का किया जा रहा पुनर्वास

झोटवाड़ा आरओबी के काम को अब गति दी जा रही है. इसे लेकर हाल ही में जेडीसी टी रविकांत ने मौके का दौरा किया था. जेडीसी के निर्देश पर झोटवाड़ा आरओबी परियोजना और एलिवेटेड निर्माण कार्य से प्रभावित फौजी नगर कच्ची बस्ती को शिफ्ट किया जा रहा है. कच्ची बस्ती के 291 सर्वेधारियों का आनंद लोक प्रथम स्थित बीएसयूपी फ्लैट्स में पुनर्वास किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में लॉटरी निकाली गई है.

पढ़ें- जयपुर: जयसिंहपुरा बास भांकरोटा में जेडीए भूमि पर बसी कच्ची बस्ती वासियों को 3 दिन का अल्टीमेटम

जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि फौजी कच्ची बस्ती का कुछ भाग झोटवाड़ा आरओबी के बीच आ रहा है और कच्ची बस्ती के लोग एक साथ शिफ्ट होने के इच्छुक थे. उन्होंने कहा कि इनका सर्वे कराया गया और अब बीएसयूपी के जो फ्लैट बने हुए हैं, वहां शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार के नॉर्म्स के अनुसार फ्लैट की राशि का 10 फीसदी शुरुआत में देना होता है और उसके बाद लंबी अवधि में किश्तों में पेमेंट ली जाती है.

बता दें कि आरओबी के 17 स्लैब और 15 पाईल वर्क इस महीने पूरे कर लिए जाएंगे, जबकि अंबाबाड़ी तक 30 गार्डर भी लॉन्च कर दिए जाएंगे. जेडीसी टी रविकांत ने झोटवाड़ा आरओबी के दोनों तरफ प्रभावित स्ट्रक्चर्स को जल्द शिफ्ट करने और जयपुर वासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे.

Intro:जयपुर - जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा झोटवाड़ा आरओबी परियोजना और एलिवेटेड रोड से प्रभावित फौजी नगर कच्ची बस्ती के वासियों को राहत देने का काम किया गया है। यहां के 291 सर्वेधारियों को आनंद लोक प्रथम बीएचयूपी फ्लैटों में पुनर्वास किया जा रहा है। जिसे लेकर आज लॉटरी निकाली गई।


Body:झोटवाड़ा आरओबी के काम को अब गति दी जा रही है। इसे लेकर हाल ही में जेडीसी टी रविकांत ने मौके का दौरा किया। वहीं जेडीसी के निर्देश पर झोटवाड़ा आरओबी परियोजना और एलिवेटेड निर्माण कार्य से प्रभावित फौजी नगर कच्ची बस्ती को शिफ्ट किया जा रहा है। कच्ची बस्ती के 291 सर्वे धारियों का आनंद लोक प्रथम स्थित बीएसयूपी फ्लैट्स में पुनर्वास किया जाएगा। इसे लेकर आज जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में लॉटरी निकाली गई है। इस दौरान मौजूद रही जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि फौजी कच्ची बस्ती का कुछ पार्ट झोटवाड़ा आरओबी के बीच आ रहा है। और कच्ची बस्ती के लोग एक साथ शिफ्ट होने के इच्छुक थे। जिनका सर्वे कराया गया। और अब बीएसयूपी के जो फ्लैट बने हुए हैं, वहां शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के नॉर्म्स के अनुसार फ्लैट की राशि का 10% शुरुआत में देना होता है। और उसके बाद लंबी अवधि में किश्तों में पेमेंट ली जाती है।
बाईट - अर्चना सिंह, जेडीए सचिव


Conclusion:आपको बता दें कि आरओबी के 17 स्लैब और 15 पाईल वर्क इस महीने पूरे कर लिए जाएंगे। जबकि अंबाबाड़ी तक 30 गार्डर भी लॉन्च कर दी जाएंगे। वहीं जेडीसी टी रविकांत ने झोटवाड़ा आरओबी के दोनों तरफ प्रभावित स्ट्रक्चर्स को जल्द शिफ्ट करने, और जयपुर वासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.