जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से झोटवाड़ा आरओबी परियोजना और एलिवेटेड रोड से प्रभावित फौजी नगर कच्ची बस्ती के वासियों को राहत देने का काम किया गया है. यहां के 291 सर्वेधारियों को आनंद लोक प्रथम बीएचयूपी फ्लैटों में पुनर्वास किया जा रहा है. जिसे लेकर बुधवार को लॉटरी निकाली गई.
झोटवाड़ा आरओबी के काम को अब गति दी जा रही है. इसे लेकर हाल ही में जेडीसी टी रविकांत ने मौके का दौरा किया था. जेडीसी के निर्देश पर झोटवाड़ा आरओबी परियोजना और एलिवेटेड निर्माण कार्य से प्रभावित फौजी नगर कच्ची बस्ती को शिफ्ट किया जा रहा है. कच्ची बस्ती के 291 सर्वेधारियों का आनंद लोक प्रथम स्थित बीएसयूपी फ्लैट्स में पुनर्वास किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में लॉटरी निकाली गई है.
पढ़ें- जयपुर: जयसिंहपुरा बास भांकरोटा में जेडीए भूमि पर बसी कच्ची बस्ती वासियों को 3 दिन का अल्टीमेटम
जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि फौजी कच्ची बस्ती का कुछ भाग झोटवाड़ा आरओबी के बीच आ रहा है और कच्ची बस्ती के लोग एक साथ शिफ्ट होने के इच्छुक थे. उन्होंने कहा कि इनका सर्वे कराया गया और अब बीएसयूपी के जो फ्लैट बने हुए हैं, वहां शिफ्ट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार के नॉर्म्स के अनुसार फ्लैट की राशि का 10 फीसदी शुरुआत में देना होता है और उसके बाद लंबी अवधि में किश्तों में पेमेंट ली जाती है.
बता दें कि आरओबी के 17 स्लैब और 15 पाईल वर्क इस महीने पूरे कर लिए जाएंगे, जबकि अंबाबाड़ी तक 30 गार्डर भी लॉन्च कर दिए जाएंगे. जेडीसी टी रविकांत ने झोटवाड़ा आरओबी के दोनों तरफ प्रभावित स्ट्रक्चर्स को जल्द शिफ्ट करने और जयपुर वासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे.