जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण दोबारा से बढ़ने लगा है और कोविड के मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. 2 गज की दूरी और मास्क के जरूरी का नारा भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से भी जयपुर आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत कोविड-19 स बचने के लिए कई तरह के बदलाव भी किए जा रहे हैं.
बता दें कि जहां अभी तक झालाना आरटीओ कार्यालय के एक छोटे से कमरे के अंतर्गत लर्निंग लाइसेंस का कार्य किया जाता था, तो अब जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा की ओर से उसमें भी अहम बदलाव कर दिया गया है. राकेश शर्मा का कहना है, कि बढ़ रहे कोविड-19 के केस को देखते हुए झालाना आरटीओ ऑफिस के कई कार्यो में बदलाव किया गया है. जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने बातचीत में बताया कि अभी तक झालाना आरटीओ कार्यालय में बनने वाले लर्निंग लाइसेंस एक छोटे कमरे में बनाए जाते थे जो कि काफी कन्जेस्टेड हुआ करता था.
ऐसे में उनके ओर से अब इस व्यवस्था में एक बदलाव भी किया गया है. वहीं लर्निंग लाइसेंस बनाने की जगह को बदलते हुए एक नया हॉल भी बनाया गया है. इसके अंतर्गत अब लर्निंग लाइसेंस का कार्य किया जा रहा है. आरटीओ राकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 को देखते हुए यह बदलाव और रूप से किया गया है. वहीं अब झालाना आरटीओ कार्यालय में इन बदलावों से सोशल डिस्टेंसिंग की मुख्य रूप से पालना की जा रही है. साथ ही राकेश शर्मा ने कहा कि सभी को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. जिससे झालाना आरटीओ कार्यालय सहित प्रदेशभर के अंतर्गत कोविड-19 बढ़ रहा है, उस खतरे को भी रोका जा सके.