ETV Bharat / city

#JeeneDo: सैन्य अधिकारी की 4 साल की बेटी से अश्लील हरकत, मामला दर्ज - Jaipur News

जयपुर में एक सैन्य अधिकारी की बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

molestation case in jaipur, jaipur latest news
#JeeneDo
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 1:16 PM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक सैन्य अधिकारी की 4 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में मासूम की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- साइबर ठगों का मायाजाल: कहीं बैंक मैनेजर और कर्मचारी बन तो कहीं कस्टमर केयर अधिकारी बन लाखों की ठगी

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि महिला अपनी 4 साल की बेटी को लेकर जुलाई महीने में दिल्ली से जयपुर आई थी और अपने किसी परिचित के घर पर रुकी थी. इस दौरान 4 साल की मासूम के साथ प्रज्वल नाम के एक युवक ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की. इस घटनाक्रम के बारे में मासूम ने जयपुर से वापस दिल्ली लौटने के बाद अपनी मां को बताया.

इसके बाद मासूम की मां ने जयपुर पहुंचकर विद्याधर नगर थाने में प्रज्वल नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज पर जांच करना शुरू किया है. वहीं, आरोपी युवक अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

मासूम ने अपनी मां को बताया कि जयपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर जब वह खेल रही थी तभी आरोपी ने उसे टॉफी देने के बहाने बुलाया और अश्लील हरकतें करने लगा. डर कर जब मासूम रोने लगी तो आरोपी ने उसे टॉफी देकर चुप कराया और वहां से चला गया. फिलहाल, पुलिस इन तमाम तथ्यों की जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक सैन्य अधिकारी की 4 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में मासूम की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- साइबर ठगों का मायाजाल: कहीं बैंक मैनेजर और कर्मचारी बन तो कहीं कस्टमर केयर अधिकारी बन लाखों की ठगी

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि महिला अपनी 4 साल की बेटी को लेकर जुलाई महीने में दिल्ली से जयपुर आई थी और अपने किसी परिचित के घर पर रुकी थी. इस दौरान 4 साल की मासूम के साथ प्रज्वल नाम के एक युवक ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की. इस घटनाक्रम के बारे में मासूम ने जयपुर से वापस दिल्ली लौटने के बाद अपनी मां को बताया.

इसके बाद मासूम की मां ने जयपुर पहुंचकर विद्याधर नगर थाने में प्रज्वल नामक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज पर जांच करना शुरू किया है. वहीं, आरोपी युवक अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

मासूम ने अपनी मां को बताया कि जयपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर जब वह खेल रही थी तभी आरोपी ने उसे टॉफी देने के बहाने बुलाया और अश्लील हरकतें करने लगा. डर कर जब मासूम रोने लगी तो आरोपी ने उसे टॉफी देकर चुप कराया और वहां से चला गया. फिलहाल, पुलिस इन तमाम तथ्यों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.