जयपुर. जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने जेडीए अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. यह बैठक जेडीए कमिश्नर की अध्यक्षता में अभियांत्रिकी शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई. जेडीसी ने बैठक के लिए पहले ही एजेंडा निर्धारित कर दिया था. जिसके बाद जेडीए कमिश्नर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जोन में आय अर्जन के लिए भी सुझाव दिए गए हैं. इस एजेंडा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक अधिशासी अभियंता और जोन के कार्यों की समीक्षा की गई. अधिशासी अभियंताओं से मांगे गए प्रस्ताव एवं सुझाव पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए. जिन पर भी विचार विमर्श किया गया. जयपुर विकास प्राधिकरण में जो पुरानी जारी स्वीकृतियों के तहत कार्य किए जा चुके हैं, उनका अंतिम निस्तारण 31 दिसंबर से पहले करना अनिवार्य होगा. इसके बाद मार्च 2018 से पूर्व जारी स्वीकृतिया निरस्त हो जाएगी. वर्तमान में चल रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने पर प्रमुखता से जोर दिया गया.
सर्वाधिक जनोपयोगी और सड़क सुधारीकरण के कार्यों पर सैद्धांतिक स्वीकृति हुई और निर्णय किया गया कि चिन्हीकरण कार्य आवश्यक परीक्षण पश्चात प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव किए जाएंगे ताकि नवंबर से कार्य प्रारंभ किया जा सके. जो यातायात सुधार के प्रस्ताव आए उन पर जेडीए आयुक्त ने निर्णय लिया कि इन सुधारों में यातायात पुलिस और आमजन से प्राप्त सुझावों को भी सम्मिलित किया जाए. प्रत्येक यातायात सुधारीकरण कार्य की विस्तृत डिजाइन विशेषज्ञ से 15 अक्टूबर तक बनवाएं और इसके बाद स्वीकृति जारी कर दी जाएगी.
पढ़ेंः जयपुर : पृथ्वीराज नगर योजना के अगस्त महीने में 526 पट्टे जारी, सितंबर में भी लगाए जाएंगे नियमन शिविर
न्यू आतिश मार्केट में व्यापारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए एक नियोजित जलपान ग्रह का विकास किया जाएगा. बाहरी क्षेत्रों में विशेषकर गोनेर, बरखेड़ा, विधानी गांव में पूर्व निर्मित पुलियाए जो अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हो गई हो पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया गया. मनोहरपुरा कच्ची बस्ती क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत और निर्माण का निर्णय लिया गया. बैठक में करतारपुरा नाले में प्रतिवर्ष होने वाले नुकसान को मध्य नजर रखें कर नाले को पक्का करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा. जिसमें नाले की चौड़ाई एलाइनमेंट तय किए जाने की कार्रवाई की जाएगी. जेडीए द्वारा विकसित योजना गोकुल नगर में विद्युतीकरण का कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जयपुर विकास आयुक्त ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए कि यथासंभव दीपावली से पहले सभी सड़कों पर पोटहोल की मरम्मत की जाए.
जेडीए ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण जारी की गाइडलाइन
जेडीए सचिव आलोक रंजन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण जेडीए में आने वाले आगंतुकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. जेडीए सचिव आलोक रंजन के मुताबिक आगंतुक को ई-पास बनवाने के बाद ही संबंधित अधिकारी से मिलने की अनुमति दी जाएगी. आगंतुकों के लिए नागरिक सेवा केंद्र में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा. जहा प्राप्त परिवाद को संबंधित अधिकारी को निस्तारण के लिए भिजवाया जाएगा.
पढ़ेंः राजस्व के लिए जेडीए अपनी नई आवासीय योजनाओं का करेगा प्रमोशन
आगंतुकों का प्रवेश गेट संख्या 2 से और निकास गेट संख्या 1 से एक करवाया जाएगा. जेडीए भवन के अंदर सभी अधिकारी और कर्मचारी विस्तार भवन से थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनिटाइज कर प्रवेश कर सकेंगे. अतिवृष्टि परिस्थितियों में मुख्य भवन में रिसेप्शन के प्रवेश द्वार बंद रहेगा और केवल विशेष परिस्थिति में जेडीए कमिश्नर की अनुमति के बाद खोला जाएगा. जेडीए में संपूर्ण परिसर में स्थित सभी कक्षों में प्रभावी रूप से सैनिटाइज और बिना मास्क पाए जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध चालान और जुर्माना करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
- प्रत्येक जोन में चल रहे कार्यों की समीक्षा एवं कार्यों की भौतिक व वित्तीय स्थिति की समीक्षा
- सभी अधिशासी अभियंताओं से उनके जोन में सर्वाधिक जनउपयोगी एक कार्य का चयन
- जोन में यातायात सुधार एवं सुरक्षा प्रमुखतावादी एक सड़क की चौड़ाई एवं सुधारीकरण के कार्य
- जोन में जल निष्कासन का सबसे आवश्यक कार्य
- जोन में विद्यमान पार्को या खाली जगह में बच्चों के लिए एक चिल्ड्रन पार्क के विकास के प्रस्ताव
- जोन में सौंदर्यकरण के प्रस्ताव जिसमें एक सड़क चौराहा एवं सर्किल के सौंदर्यकरण का कार्य