जयपुर. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने लॉकडाउन में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. प्रवर्तन शाखा ने जोन 9 में कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया.
जयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में लॉकडाउन के दौरान अब प्रवर्तन संबंधी शिकायतें प्राप्त होने की गति बढ़ गई है. जिन पर अब प्रवर्तन दस्ते का पीला पंजा पड़ रहा है. शुक्रवार को प्रवर्तन शाखा ने जोन-09 में ग्राम विधानी में गुर्जरों की ढाणी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के पीछे द्रव्यवती नदी के पास जेडीए भूमि पर 10 झोपड़ी और दो स्थानों पर नींव खोदकर अवैध कब्जा और अतिक्रमण कर लिया गया था. जिन्हें जेसीबी से हटवाया गया.
पढ़ेंः लॉकडाउन 3.0 के बाद मंदिर खुले...तो स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही मिलेगी एंट्री
अतिक्रमियों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के संबंध में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए जोन उपायुक्त को भी पत्र लिखा गया है. इससे पहले 24 अप्रैल को प्रेम नगर द्वितीय गुर्जर की थड़ी के पास सरकारी भूमि पर तारबंदी और बाउंड्रीवाल के निर्माण को जेसीबी से हटाया. जबकि 5 मई को ग्राम पंचायत श्योसिंहपुरा बगरू धानक्या से बसेडी मेन रोड पर गुडलियां तिराहे पर 10 बीघा जेडीए भूमि पर तारबंदी, बाउंड्रीवाल और अन्य अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान 46 शिकायतें प्राप्त हुई है. जिनमें अवैध निर्माण से संबंधित 27 शिकायतें, सरकारी भूमि पर कब्जे संबंधित 18 शिकायतें और सार्वजनिक पार्क पर कब्जे संबंधित 1 शिकायत प्राप्त हुई.