जयपुर. जिले में जेडीए अब आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक संस्थान, फार्म हाउस और रिसॉर्ट के भूखंड लोगों की मांग के अनुसार उपलब्ध कराएगा. इस संबंध में विभिन्न साइट्स पर नीलामी की जाएगी. जेडीए इस प्रक्रिया को शीघ्र ऑनलाइन करने जा रहा है.
बता दें कि बीते दिनों जेडीसी टी रविकांत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अब जेडीए व्यवसायिक गतिविधियों के लिए भी भूखंड उपलब्ध कराएगा. जेडीसी के अनुसार व्यवसायिक गतिविधियों के लिए छोटे व्यवसायिक भूखंडों की ज्यादा मांग रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए जेडीए प्रशासन एक नवाचार करने जा रहा है. जिसके तहत अब जयपुर शहर में आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, व्यवसायिक संस्थान, फार्म हाउस और रिसॉर्ट के भूखंड लोगों की मांग के अनुसार उपलब्ध कराए जाएंगे.
पढ़ें- युवा पीढ़ी को कांग्रेस बताएगी अपने नेताओं का इतिहास : रघु शर्मा
जानकारी के अनुसार जेडीए विभिन्न साइटस पर भूमि उपलब्ध कराएगा जिसका ऑक्शन किया जायेगा. वहीं यह काम जल्द ही ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है. बता दें कि आमजन की इच्छा के अनुसार वांछित क्षेत्रफल, लोकेशन और बजट सीमा के अनुसार नीलामी के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे. इस संबंध में जेडीसी ने निदेशक आयोजना को भूखंड आवंटन करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब छोटे व्यवसायिक, इच्छुक व्यक्ति, संस्था, फर्म और कंपनी भूखंड के लिए जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकेंगे.