जयपुर. कोरोना काल में अब नगर निगम प्रशासन जहां मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटने के साथ उन्हें मास्क भी देगा और हर घर के बाहर कोरोना जागरूकता संबंधित स्टीकर लगाएगा. वहीं, जेडीए ने भी अपने काम ऑनलाइन करना शुरू किया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नागरिक सेवा केंद्र की सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है. साथ ही अधिकारियों की बैठकें भी वर्चुअल हो रही हैं.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेडीसी गौरव गोयल ने अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक लेना शुरू किया है. अधिकारी अपने-अपने कक्ष से ही वर्चुअल बैठक में जेडीसी के साथ एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़े. इस दौरान जेडीसी ने आमजन को बेहतर, पारदर्शी और समय पर सेवाएं देने के लिए नागरिक सेवा केंद्र में उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएं (लीज डीड, नाम हस्तांतरण, उप विभाजन, पुनर्गठन और 90ए) के लंबित प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए. ताकि आमजन को कोरोना संक्रमण के बीच जेडीए परिसर में आने की आवश्यकता ना पड़े.
इस दौरान जेडीसी ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के कोविड-19 आने की सूचना अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन को तुरंत प्रभाव से दी जाए. जिससे कोविड-19 पाए गए अधिकारी और कर्मचारी के स्थान पर अन्य को कार्यभार दिया जा सके. जिससे आमजन के कार्य प्रभावित ना हो. जेडीसी ने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा से संबंधित प्रश्नों में कार्रवाई और कार्य समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए. साथ ही नीलामी योग्य 2200 भूखंड/संपत्तियों को जेडीए वेबसाइट पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए. जेडीए बैठक में सेक्टर कमर्शियल भूखंडों में से कॉर्नर भूखंडों को नीलामी कार्यक्रम में सम्मिलित करने, और शेष रहे भूखंडों की योजना बनाकर लॉटरी से भूखंडों का आवंटन करने के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें- गहलोत सरकार स्कूल फीस को लेकर स्पष्ट नीति लागू करेः पूर्व शिक्षा मंत्री
उधर, नगर निगम प्रशासन कोरोना काल में मास्क नहीं लगाने वालों का चालान तो काट रहा है. लेकिन अब इस कड़ी में नई पहल की जा रही है. अब जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए पाया गया, उसका चालान काटने के बाद रसीद के साथ उसे मास्क भी वितरित किया जाएगा. आपको बता दें कि बिना मास्क के पाए जाने पर निगम प्रशासन ₹200 का चालान कर रहा है. इसके साथ ही शहर के प्रत्येक घर के आगे कोरोना जागरूकता संबंधी स्टीकर भी चिपकाए जाएंगे.