जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने टोंक रोड न्याय वाटिका में सड़क सीमा में किए गए स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया है. साथ ही अंबाबाड़ी नाले की भूमि पर काबिज अतिकर्मियों को समझाइश से हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है.
![jaipur news jda action news etv bharat news Illegal encroachment Illegal colonies jaipur development authority](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7964610_b.jpg)
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवचन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 14 में ग्राम खेड़ा जगन्नाथपुरा में खसरा नंबर 315, 316 में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल बाउंड्रीवॉल, पिल्लर और अन्य निर्माण कर लिए गए थे. जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है. इसी तरह टोंक रोड न्याय वाटिका के पास करीब 11 स्थानों पर सड़क सीमा में तारबंदी बाउंड्रीवाल चबूतरे, लोहे की जाली, लोन लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.
यह भी पढ़ेंः अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल, 18 बीघा जमीन पर चला JDA का 'पीला पंजा'
रघुवीर सैनी ने बताया कि जॉन 6 में निवारू रोड पर जेडीए स्वामित्व की करीब 1 बीघा सरकारी भूमि पर बिना जेडीए की अनुमति के टीन शेड, छप्पर झुग्गी- झोपड़ियां, त्रिपाल, तंबू लकड़ी का फर्नीचर, लोहे के गेट लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है.
![jaipur news jda action news etv bharat news Illegal encroachment Illegal colonies jaipur development authority](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7964610_a.jpg)
जेडीए के जोन 2 में विद्याधर नगर के पास अंबाबाड़ी नाले की सरकारी भूमि पर कच्ची बस्ती बसाने के लिए जेडीए की बिना अनुमति के कच्चे पक्के मकान, झुग्गी- झोपड़ियां बनाकर करीब 40 परिवारों द्वारा निवास किया जा रहा था. इनमें से 25 परिवारों को समझाइश कर भूमि को खाली करवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. इन परिवारों का पुनर्वास जेडीए की आनंद लोक आवास योजना सीकर रोड पर करवाया गया है.