जयपुर. बीएलओ का काम नहीं संभालने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अब जयपुर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ जयपुर जिला प्रशासन निलंबन और (JDA suspended three employees) नोटिस देने की कार्रवाई कर रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को बीएलओ की ड्यूटी नहीं संभालने वाले 3 सरकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया. साथ ही 25 कर्मचारियों को निर्वाचन के काम में लापरवाही बरतने पर नोटिस दिया गया.
यह पूरा मामला जयपुर शहर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग उप महानिरीक्षक तृतीय सैय्यद शीराज अली जैदी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक संजय रामनानी एवं देवेंद्र सिंह जादौन और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुभाष कुमार उज्जैनी को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी. बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी तीनों ही सरकारी कर्मचारियों ने अब तक बीएलओ की ड्यूटी ज्वाइन नहीं की. इस पर तीनों ही सरकारी कर्मचारियों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया.
आदर्श नगर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने इसके अलावा पूर्व में कार्यरत 18 बीएलओ (three employees for not handling BLO duty) को निर्वाचन कार्य में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना करने पर नोटिस दिया गया. इसके अलावा 7 कर्मचारियों को आदेश के बाद भी बीएलओ के काम के लिए उपस्थित नहीं होने पर नोटिस दिया गया है.
वर्तमान में मतदाता सूचियों को आधार कार्ड से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके लिए निर्वाचन विभाग को अधिक संख्या में बीएलओ की आवश्यकता है और अलग-अलग विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को इस काम के लिए लगाया जा रहा है. लेकिन कई कर्मचारी इस काम को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. उनकी लापरवाही को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से निलंबन की कार्रवाई की है.