जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना की दो आवासीय योजनाओं के नियमन शिविर आयोजित किए गए हैं. शिविरों में 17 आवेदन प्राप्त हुए और 13 डिमांड नोटिस जारी हुए. जेडीए द्वारा पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना सूरज नगर विस्तार का शिविर और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-द्वितीय की सुमेर नगर विस्तार Q-ब्लॉक का शिविर आयोजित किया गया.
जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि जोन कार्यालयों में नियमन के आवेदन पत्र ऑनलाइन लिए जा रहे है और आमजन की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. जिससे आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर नागरिक सेवा केंद्र में सलाहकार और कार्मिक नियुक्त किये गये हैं, जिससे आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने में सुविधा मिल सके.
पढ़ेंः जयपुर विकास प्राधिकरण ने शिविर लगाकर की राहत देने की कोशिश
जयपुर विकास आयुक्त के अनुसार जेडीए द्वारा लगाये गये नियमन शिविर में ऑनलाइन आवेदन कार्य पारदर्शिता से किया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को पृथ्वीराज नगर उत्तर-प्रथम और दक्षिण-द्वितीय की सुमेर नगर विस्तार Q-ब्लॉक के शिविर आयोजित हुए. इसके अलावा जेडीए ने ई-नीलामी में लालकोठी योजना में 334 वर्गमीटर के भूखण्ड के लिए न्यूनतम बोली एक लाख प्रति वर्गमीटर रखी गई थी, जिसे जेडीए को 3 करोड़ 56 लाख रुपये की आय हुई.
पढ़ेंः जेडीए के खाली प्लॉटों पर फर्जी दस्तावेज बना कब्जा करने वाला शातिर गिरफ्तार, 1 साल से था फरार
जेडीए प्राइम लोकेशन विद्याधर नगर, लालकोठी, हाथोज करधनी, राजापार्क योजना, चित्रकूट, सलीगरामपुरा, रिंग रोड विकसित क्षेत्र में भूखण्डों को ई-नीलामी से विक्रय किए जा सकते है. जिन्हें ई-नीलामी में भाग लेकर उचित दरों पर खरीद सकते है. फिलहाल जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रॉपर्टी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है और यही वजह है कि जेडीए के भूखण्डों की बोली करोड़ों में जा रही है.