जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए गैर अनुमोदित योजना सुल्तान नगर गुर्जर की थड़ी में कार्रवाई की है. यहां भूखंड संख्या 62 में जेडीए की बिना अनुमति के निर्माण करने पर 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट्स को सील किया गया है. जेडीए अवैध निर्माण पर सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं. इस क्रम में शुक्रवार को जोन 5 क्षेत्राधिकार में स्थित गैर अनुमोदित योजना सुल्तान नगर गुर्जर की थड़ी के भूखंड संख्या 62 पर कार्रवाई की गई है.
यहां 250 वर्ग गज जमीन पर जेडीए की अनुमति के बिना जीरो सेट बैक पर बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर बेसमेंट और निर्माणाधीन 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट्स का काम रोका गया. प्रारंभिक स्तर पर जेडीए एक्ट की धारा 32, 33 के नोटिस देकर अवैध निर्माण रुकवाया गया था, लेकिन भूखंडधारी द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिस पर शुक्रवार को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से अवैध बिल्डिंग के बेसमेंट, दूसरे और तीसरे मंजिल की सीढ़ियों और गेट को ईंटों की दीवार से चुनवाकर सील किया गया है. जेडीए एक्ट की धारा 34(क) में इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट में सलमान खान की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई टली
इससे पहले जगतपुरा में श्री राम विहार कॉलोनी में 5 मंजिला अवैध बिल्डिंग फ्लैट्स के जीरो सेट बैक में किए गए अवैध निर्माण को 3 दिन में ध्वस्त किया गया. साथ ही अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण में लगे मानवीय और भौतिक संसाधनों का संपूर्ण खर्च की नियमानुसार आंकलन कर संबंधित से वसूली सुनिश्चित की जाएगी.