जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए आगरा रोड भावनगर क्षेत्र में इंदिरा गांधी नगर के पास करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि और ग्राम गोविंदपुरा रोपड़ में श्मशान घाट के पास सुविधा क्षेत्र की करीब 3 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. तो वहीं नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने 4 अवैध निर्माणों को सीज कर दिया.
पढे़ं: Exclusive : मेरे काम से कौन खुश और कौन नाराज इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: सतीश पूनिया
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार आगरा रोड भावगढ़ बंधा इंदिरा गांधी नगर के पास करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़कें, मिट्टी की डोल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-10 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया. अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास को विफल किया. वहीं जोन-10 क्षेत्र ग्राम गोविंदपुरा रोपाड़ा में श्मशान घाट के पास सुविधा क्षेत्र की करीब 3 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसने के प्रयास को भी जेडीए ने विफल किया.
इसके अलावा नगर निगम ग्रेटर जयपुर की मालवीय नगर जोन टीम और सतर्कता शाखा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 अवैध निर्माणों को 180 दिन के लिए सीज कर दिया. आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देशन पर उपायुक्त मालवीयनगर सुरेश चौधरी और पुलिस निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में गुरुवार को टीमों ने मालवीय नगर में नियम विरुद्ध तरीके से बन रहे सेक्टर 5 में प्लाट संख्या 23, पीपलधाम मंदिर के सामने, सेक्टर 7 में प्लाट संख्या 118, मालवीय नगर, सेक्टर 7 के सामने प्लाट संख्या 5, रामजीपुरा मालवीय नगर और सेक्टर 7 के सामने प्लाट संख्या 5 रामजीपुरा मालवीयनगर को 180 दिन के लिए सीज कर दिया.