जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 8 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. ग्राम ग्वार ब्राहाम्णान, गोविंदपुरा पंचायत फाटक के पास ये कार्रवाई की गई. साथ ही मुख्य अजमेर रोड पर डीसीएम के पास सड़क सीमा से और लाल बहादुर नगर में जीरो सेट बैक में किए जा रहे निर्माण को भी हटाया गया.
पढ़ें: जन घोषणा पत्र की पूरी की गई घोषणाओं को जनता के सामने रखने की तैयारी में जुटी सरकार
जेडीए ने सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चला रखा है. इस क्रम में मंगलवार को जोन 14 में ग्राम ग्वार ब्राहाम्णान, गोविंदपुरा पंचायत फाटक के पास खसरा संख्या 623, 624 गैर मुमकिन तलाई की करीब 8 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यहां सीमेंट और पत्थर के पिलर लगाकर तारबंदी की गई थी. साथ ही मिट्टी के डोल, लकड़ी की छड़ियां, कांटो की तारबंदी, पशुओं के बाड़े और अवैध रूप से फसल उगाकर खेती कर अवैध कब्जा किया गया था. जिसे तहसीलदार, पटवारी की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया.
इसके अलावा प्रवर्तन दस्ते ने जोन 4 क्षेत्र में लाल बहादुर नगर में प्लॉट नंबर 37 पर जेडीए की अनुमति बिना अवैध रूप से बेसमेंट बनाने के लिए जीरो सेटबैक पर पिल्लरों का निर्माण किया जा रहा था. जिसे पड़ोसियों की शिकायत पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी की मदद से हटाया. इसी तरह जोन 7 क्षेत्र मुख्य अजमेर रोड पर डीसीएम के पास रोड सीमा पर लंबे समय से अतिक्रमण कर बनाई गई झुग्गी-झोपड़ियों को हटाते हुए रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. मुख्य मार्गों पर हो रहे इन अतिक्रमणों की वजह से सर्विस लेन में यातायात और आवागमन बाधित हो रहा था. इन अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए यातायात व्यवस्था को भी सुचारू किया गया.