ETV Bharat / city

सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने हटाया अतिक्रमण

जयपुर विकास प्राधिकरण ने जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल कर दिया. इस जमीन पर भू-माफियाओं की ओर से बाउंड्री वॉल, कमरे और ग्रेवल रोड बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था.

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 9:45 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में सरकारी जमीन पर जेडीए के बोर्ड और फेंसिंग नहीं लगाए जाने के चलते लगातार एक ही जगह पर भू-माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण किए जा रहे हैं. जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया. इस जमीन पर भू-माफियाओं की ओर से बाउंड्री वॉल, कमरे और ग्रेवल रोड बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था.

सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने हटाया अतिक्रमण

जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में नायला रोड के पास लगभग 55 से 60 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेडीए ने हटाया. यहां जेडीए स्वामित्व की जमीन खसरा नंबर 1825, 1830, 1831, 1845, 1847, 1848 पर भू-माफियाओं की ओर से अवैध निर्माण कर लिया गया था. भू-माफियाओं ने 15 से 20 प्लाटों की बाउंड्री वॉल, 6 कमरे, ग्रेवल रोड और डिमार्केशन के लिए पत्थर लगा दिए थे. सूचना पर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में एनफोर्समेंट अधिकारी रघुवीर सैनी ने बताया कि अब अतिक्रमण करने वालों से ही अतिक्रमण हटाने में लगने वाली लागत की वसूली की जाएगी. उन्होंने बताया कि जेडीए की सरकारी भूमि पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है. लेकिन वहां जेडीए के बोर्ड और फेंसिंग नहीं लगाए जाने पर भू-माफियाओं द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में सरकारी जमीन पर जेडीए के बोर्ड और फेंसिंग नहीं लगाए जाने के चलते लगातार एक ही जगह पर भू-माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण किए जा रहे हैं. जयपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया. इस जमीन पर भू-माफियाओं की ओर से बाउंड्री वॉल, कमरे और ग्रेवल रोड बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था.

सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने हटाया अतिक्रमण

जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में नायला रोड के पास लगभग 55 से 60 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेडीए ने हटाया. यहां जेडीए स्वामित्व की जमीन खसरा नंबर 1825, 1830, 1831, 1845, 1847, 1848 पर भू-माफियाओं की ओर से अवैध निर्माण कर लिया गया था. भू-माफियाओं ने 15 से 20 प्लाटों की बाउंड्री वॉल, 6 कमरे, ग्रेवल रोड और डिमार्केशन के लिए पत्थर लगा दिए थे. सूचना पर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में एनफोर्समेंट अधिकारी रघुवीर सैनी ने बताया कि अब अतिक्रमण करने वालों से ही अतिक्रमण हटाने में लगने वाली लागत की वसूली की जाएगी. उन्होंने बताया कि जेडीए की सरकारी भूमि पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है. लेकिन वहां जेडीए के बोर्ड और फेंसिंग नहीं लगाए जाने पर भू-माफियाओं द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है.

Intro:सरकारी भूमि पर जेडीए के बोर्ड और फेंसिंग नहीं लगाए जाने के चलते लगातार एक ही जगह भू माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण किए जा रहे हैं। जयपुर विकास प्राधिकरण ने आज जयसिंह पुरा खोर क्षेत्र में ऐसी ही एक सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर, अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। यहां भू-माफियाओं की ओर से बाउंड्री वॉल, कमरे और ग्रेवल रोड बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था।


Body:राजधानी के जयसिंह पुरा खोर क्षेत्र में नायला रोड के पास लगभग 55 से 60 बीघा भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेडीए ने हटाया। यहां खसरा नंबर 1825, 1830, 1831, 1845, 1847, 1848 जेडीए स्वामित्व की भूमि पर भू माफियाओं की ओर से अवैध निर्माण कर लिया गया था। भूमाफियाओं ने 15 से 20 प्लाटों की बाउंड्री वॉल, छह कमरे, ग्रेवल रोड और डिमार्केशन के लिए पत्थर लगा दिए थे। सूचना पर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से वहां बने निर्माणों को ध्वस्त करते हुए, अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। इस संबंध में एनफोर्समेंट अधिकारी रघुवीर सैनी ने बताया कि अब अतिक्रमण करने वालों से ही अतिक्रमण हटाने में लगने वाली लागत की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि जेडीए की सरकारी भूमि पर सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन वहां जेडीए के बोर्ड और फेंसिंग नहीं लगाए जाने पर उसी स्थान पर दोबारा अतिक्रमण कर लिया जाता है।
बाईट - रघुवीर सैनी, एनफोर्समेंट अधिकारी


Conclusion:बहरहाल, जयसिंह पुरा खोर में अवैध निर्माण और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण आम बात होती जा रही हैं। भू माफियाओं को प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। यही वजह है एक ही क्षेत्र में लगातार सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.