जयपुर: प्रदेश का जयपुर विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी बसाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. 20 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है और 8 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मुहाना केशव वाला रोड के करीब 4 बीघा भूमि, ग्राम कपूरावाला में 2 जगहों पर करीब 5 बीघा और 3 बीघा भूमि, त्रिवेणी एंक्लेव के पास गोविंदपुरा में करीब 8 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश को विफल किया है. माचवा के पास ग्राम चंपापुरा में जेडीए स्वामित्व की करीब 8 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.
मजदूरों की मदद से अवैध निर्माणों को तोड़ा गया
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 11 में मुहाना से केशव वाला रोड के पास करीब 4 बीघा कृषि भूमि पर राधा निकुंज के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति वह बिना स्वीकृति के डाली जा रही सड़के, पत्थर, सीमेंट के पिल्लर, पत्थरगढ़ी और अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है. जोन 11 के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया है.
कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल
वहीं कपूरावाला गांव में 2 अलग-अलग स्थानों पर करीब 5 बीघा व 3 बीघा कृषि भूमि पर करणी कृपा एनक्लेव और श्री कृष्णा सिटी के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के डाली जा रही ग्रेवल सड़क, पत्थर गढ़ी और अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया.
पढ़ें: जन आंदोलन की निचले स्तर तक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें: मुख्यमंत्री
जोन 8 में त्रिवेणी एंक्लेव के पास ग्राम गोविंदपुरा में खसरा नंबर 786, 787 में करीब 8 बीघा कृषि भूमि पर श्रीराम कॉलोनी के नाम से अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. जेडीए की बिना अनुमति और बिना स्वीकृति के डाली जा रही ग्रेवल सड़क के बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया है.
सरकारी भूमि को अतिक्रमण से करवाया मुक्त
जोन 12 के क्षेत्राधिकार माचवा के पास ग्राम चंपापुरा में खसरा नंबर 179 में करीब 8 बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे अतिक्रमण कर पत्थर, सीमेंट के पिल्लर, गाड़कर तारबंदी कर, मिट्टी की डॉल बनाकर अवैध रूप से फसल उगाकर खेती की जा रही थी. जिसे जोन 12 के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त कर जेडीए की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.
पढ़ें: बिना अंडरटेकिंग दिए नहीं हो सकती गुर्जर महापंचायत, ऐसा करने पर होगी हाईकोर्ट की अवमानना
चंपापुरा गांव में भी खसरा नंबर 29 जेडीए स्वामित्व आम रास्ते की भूमि पर करीब 15 मीटर तक बनाई गई दीवार और अन्य अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर सरकारी आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है. ग्राम भीड़ हाथोज में खसरा नंबर 205 में करीब 500 मीटर जेडीए स्वामित्व आम रास्ते की भूमि पर पत्थर सीमेंट के पिल्लर गाड़कर तारबंदी कर मिट्टी की डोल बनाकर रास्ता रूठ कर अवैध रूप से फसल उगाकर खेती की जा रही थी. जिसे प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त करवाया है. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने सरकारी आम रास्ते की भूमि को अवैध कब्जे और अतिक्रमण से मुक्त करवाकर आम रास्ते को सुचारू रूप से खुलवा कर आवागमन सुगम किया.