ETV Bharat / city

रिश्वतखोर JCTSL के MD वीरेंद्र कुमार वर्मा निलंबित, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश - jaipur latest hindi news

बीते शनिवार को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग ने देर रात ही इस संबंध में आदेश जारी किए थे. निलंबन के दौरान विरेंद्र कुमार का कार्मिक विभाग में उपस्थिति देनी होगी. कार्मिक विभाग ने आदेशों में लिखा कि रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार वर्मा 48 घंटे से भी ज्यादा समय से न्यायिक अभिरक्षा में है. ऐसे में उन को निलंबित किया गया है.

JCTSL md Virendra Kumar Verma, bribery case in jaipur
रिश्वतखोर JCTSL के MD वीरेंद्र कुमार वर्मा निलंबित...
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 1:03 PM IST

जयपुर. बीते शनिवार को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग ने देर रात ही इस संबंध में आदेश जारी किए थे. निलंबन के दौरान विरेंद्र कुमार का कार्मिक विभाग में उपस्थिति देनी होगी. कार्मिक विभाग ने आदेशों में लिखा कि रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार वर्मा 48 घंटे से भी ज्यादा समय से न्यायिक अभिरक्षा में है. ऐसे में उन को निलंबित किया गया है.

बता दें कि एसीबी ने बीते शनिवार को एसीबी ने जेसीटीएसएल के एमडी और एक सहायक लेखा अधिकारी को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही रिश्वत देने वाले दिल्ली के एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया था. एसीबी को काफी लंबे समय से जेसीटीएसएल में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. शनिवार सुबह ही जयपुर के निवासियों के लिए जेसीटीएसएल की तरफ से 50 नई मिनी बसों का संचालन शुरू किया गया था.

पढ़ें: महिला की मीठी-मीठी बातों में आकर शख्स गंवा बैठा 16 लाख रुपये, ज्वेलर्स ने यूं फंसाया जाल में

इन बसों को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. थाइस दौरान जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा ने मंत्री शांति धारीवाल के साथ मिलकर नई मिनी बसों की शुरुआत होने पर ताली बजाई. यही नहीं बसों की संचालन को लेकर जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा ने मंत्री शांति धारीवाल को तमाम जानकारी भी दी थी. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को भी इस बात की भनक नहीं थी कि जिन 50 नई मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं. उसकी बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर रखी गई है.

जयपुर. बीते शनिवार को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग ने देर रात ही इस संबंध में आदेश जारी किए थे. निलंबन के दौरान विरेंद्र कुमार का कार्मिक विभाग में उपस्थिति देनी होगी. कार्मिक विभाग ने आदेशों में लिखा कि रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार वर्मा 48 घंटे से भी ज्यादा समय से न्यायिक अभिरक्षा में है. ऐसे में उन को निलंबित किया गया है.

बता दें कि एसीबी ने बीते शनिवार को एसीबी ने जेसीटीएसएल के एमडी और एक सहायक लेखा अधिकारी को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही रिश्वत देने वाले दिल्ली के एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया था. एसीबी को काफी लंबे समय से जेसीटीएसएल में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी. शनिवार सुबह ही जयपुर के निवासियों के लिए जेसीटीएसएल की तरफ से 50 नई मिनी बसों का संचालन शुरू किया गया था.

पढ़ें: महिला की मीठी-मीठी बातों में आकर शख्स गंवा बैठा 16 लाख रुपये, ज्वेलर्स ने यूं फंसाया जाल में

इन बसों को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. थाइस दौरान जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा ने मंत्री शांति धारीवाल के साथ मिलकर नई मिनी बसों की शुरुआत होने पर ताली बजाई. यही नहीं बसों की संचालन को लेकर जेसीटीएसएल के एमडी वीरेंद्र वर्मा ने मंत्री शांति धारीवाल को तमाम जानकारी भी दी थी. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को भी इस बात की भनक नहीं थी कि जिन 50 नई मिनी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं. उसकी बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर रखी गई है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.