जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी (RPSC) के नए कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी को नियुक्त (Jaswant Rathi new RPSC Chairman) किया गया है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने जसवंत राठी को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव राजभवन भेजा था. जिस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने सहमति देते हुए आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके बाद डॉ राठी ने मंगलवार को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है. इस अवसर पर डॉ राठी ने कहा कि आयोग अभ्यर्थियों की आशाओं का केंद्र है. स्थापना से लेकर अभी तक आयोग ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए उतार-चढ़ाव के अनेक पड़ाव पार किए हैं. समय की मांग के अनुरूप आयोग की ओर से परीक्षा पद्धति, पाठ्यक्रम व कार्यप्रणाली में सुधार किया जाता रहा है.
डॉ.राठी ने कहा आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन उनकी प्राथमिकता रहेगी. अभ्यर्थियों से सीधा संवाद कायम हो सके इसकी व्यवस्था की जाएगी. जिन परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है उनका परिणाम शीघ्र जारी करना, लम्बित वादों के निस्तारण के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त भर्ती परीक्षाओं, परिणामों व अभिस्तावना संबंधित विभागों को भिजवाने संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से संपन्न करना प्राथमिकता रहेगी. कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने के प्रयास किए जाएंगे.
समाजसेवा व पत्रकारिता में रहे सक्रियः बता दें कि डॉ.राठी 14 अक्टूबर, 2020 को आयोग सदस्य नियुक्त किए गए थे. इससे पूर्व समाज सेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. मास्टर ऑफ जर्नलिज्म तथा मास्टर ऑफ सोशल वर्क्स की शिक्षा प्राप्त कर समाज कार्य विषय में व्यवसायिक प्रवीणता हासिल की. समाज सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाली अन्य संस्थाओं के साथ-साथ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन जैसी प्रतिष्ठित संस्था से भी जुडे़ रहे. डॉ. राठी 'मेरा युद्ध कैंसर के विरूद्ध' जैसी बहुचर्चित पुस्तक के लेखक भी हैं. आयोग में नियुक्ति के बाद से ही डॉ. राठी ने विभिन्न नवाचारों को बढ़ावा देने व परीक्षा प्रणाली के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
डॉ जसवंत सिंह राठी का परिचयः डॉ. जसवंत सिंह राठी का जन्म 10 मार्च, 1964 को सैन्यसेवा पृष्ठभूमि वाले परिवार में हुआ. स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय नं-1 जयपुर से प्राप्त की. बास्केटबॉल तथा वालीबॉल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया. डॉ राठी एक अच्छे घुड़सवार एवं राजस्थान पोलो क्लब के मानद सदस्य रह चुके हैं. साथ ही एक योग्यताधारी होम्योपैथिक चिकित्सक हैं तथा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, चंडीगढ़ से उपाधि प्राप्त की है. इन प्रशिक्षण में कार्यक्रम में भाग ले चुके हैंः लोकसभा सचिवालय, भारतीय संसद के ब्यूरो ऑफ पार्लियामेंट्री स्टडीज एण्ड ट्रेंनिंग द्वारा ‘‘संसदीय प्रणाली एवं पद्धतियां‘‘ विषयक कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया. अंतराष्ट्रीय युवा केन्द्र की ओर से वर्ष 1994 में युवा कार्यकर्ताओं के लिए ‘‘पर्यावरण सुरक्षा एवं पारिस्थितिकी संरक्षण’’ में सहभागिता की.
बता दें, राठी अपने काम के साथ-साथ आयोग के रिक्त हुए अध्यक्ष पद का कार्यभार भी संभालेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस बारे में आदेश जारी किया. बता दें कि इस पद पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भूपेंद्र यादव के रिटायर होने के बाद आयोग के वरिष्ठ सदस्य शिव सिंह राठौड़ कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभला रहे थे. लेकिन राठौड़ भी 31 जनवरी को रिटायर हो गए थे.