जयपुर. जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि गत फरवरी माह से प्रदेश में राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की 6 बैठक हो चुकी है. अब तक 101 वृहद पेयजल परियोजनाओं सहित 7574 मल्टी एवं सिंगल विलेज परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है. इन योजनाओं से प्रदेश के 27 हजार से अधिक गांवों में 69 लाख से अधिक 'हर घर नल कनेक्शन' की स्वीकृतियां उपलब्ध हैं.
जल जीवन मिशन में अब तक स्वीकृत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं की तुलना में तकनीकी स्वीकृतियां, निविदाएं और कार्यादेश जारी करने का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 43 हजार गांव और ढाणियों में 20 लाख से अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' से जोड़ा जा चुका है.
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने वर्ष 2024 तक प्रदेश में जेजेएम के लक्ष्यों को पूरा कर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' देने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में 618 गांवों और 63 ग्राम पंचायतों के सभी परिवारों को जेजेएम के अंतर्गत 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही 442 अन्य गांवों में 90 प्रतिशत या उससे अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा मुहैया करा दी गई है.
पढ़ें : भाजपा ने पंचायत राज व जिला परिषद चुनाव के लिए कसी कमर, लगाए प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश समन्वयक...
कल्ला ने बताया कि प्रदेश में 2024 तक जिन ग्रामीण परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' दिया जाना है, उनकी शेष स्वीकृतियां जारी करते हुए बकाया सभी तकनीकी औपचारिकताओं को भी शीघ्रता से पूरा किया जा रहा है. 23 अगस्त को एसएलएसएससी की बैठक फिर आयोजित की जा रही है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जेजेएम में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने पर पूरा जोर दिया जा रहा है और अब तक 43 हजार 362 गांवों में से 42 हजार से अधिक गांवों में ग्राम जल एवं स्चवच्छता समितियों के गठन पूरा कर लिया गया है.