ETV Bharat / city

जयपुरवासियों ने किया 'ड्रैगन मांझे' को बाय-बाय और देशी मांझे को Welcome - Makar Sankranti

जयपुर में मकर संक्रांति पर आसमान पतंगों से सजा है. इस बार शहरवासियों ने अपना त्योहार हर्षोउल्लास के साथ जिम्मदारी से मनानी की ठानी है. यही वजह है कि जयपुर में चाइनीज मांझे की बिक्री की बजाय स्वदेशी मांझे की बिक्री ज्यादा हुई है.

Makar Sankranti 2021, Jaipurians boycott Chinese manjha
जयपुर में चाइनीज मांझे का बायकाट
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 2:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी में मकर सक्रांति की धूम मची हुई है, कहीं लाई-चिवड़ा की दुकानें सजी है तो कहीं पतंग के शौकीन लोग पतंग और मांझा की खरीदारी करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं लेकिन मांझा पेंच लड़ाने पर सिर्फ पतंगे नहीं काटता है बल्कि पक्षियों से लेकर इंसान तक की गर्दन तक काट देता है. इसीलिए इस मकर संक्रांति ड्रैगन मांझे को बाय-बाय और देशी मांझे को खरीदने में शहरवासी रूचि दिखा रहे हैं.

जयपुर में चाइनीज मांझे का बायकाट

खुशियों का त्योहार मकर संक्रांति अक्सर उड़ते बेजुबान परिन्दों के लिए मौत लेकर आता है लेकिन इस बार शहरवासियों ने जागरुकता दिखाई है. जिससे पक्षी खुले आसमान में स्वछंद उड़ान भर सके. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन और घरों में कैद इंसानों ने बेजुबान पक्षियों की दशा भलीभांति समझ ली है. यही वजह है कि इस बार मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे का पूरी तरह से बायकॉट कर दिया है. यही नहीं दुकानदारों ने भी ड्रैगन मांझे की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी है. जिसकी वजह से ना मार्केट में चाइनीज मांझा है और ना ही शहरवासी उसकी मांग कर रहे हैं. उसकी जगह देशी मांझे की खूब डिमांड है.

पतंगबाजी में रमे शहरवासी

हर साल मकर संक्रांति पर सैंकड़ों पंछी मौत की डोर चाइनीज मांझे का शिकार होते हैं. जिसकी वजह से तोता, कबूतर, चील और दूसरे पक्षी अकाल मौत को गले लगा लेते है. ज्यादातर मामलों में बेजुबान पक्षियों की गर्दन और पंख मांझे की चपेट में आने से वो हमेशा-हमेशा के लिए खुले आसमान में उड़ भी नहीं पाते. ऐसे में मकर संक्रांति को देखते हुए इस बार भी पतंगबाजी का शौक हर शहरवासी के सर चढ़ कर बोल राग है. पतंगों से पेंच लड़ाए जा रहे हैं और हर कोई अपनी पतंग को आसमान तक ले जाना चाहते हैं लेकिन ये शौक केवल इंसानों पर ही नहीं बल्कि बेजुबान पक्षियों पर भी भारी पड़ सकता है.

चाइनीज नहीं स्वदेशी मांझे की ज्यादा डिमांड

अपनी खुशियों के लिए हम जाने अनजाने में यह चाइनीज मांझे की गलती दोहराते रहते हैं और खासकर बसंत पंचमी का दिन तो इनके लिए आफत लेकर आता है. यही नहीं पतंगों की चाइनीज डोर से घायल ये निरीह और बेजुबान पक्षियों की जान पर बन आती है. ऐसे में इस बार मकर संक्रांति पर हर आम इंसान इसको लेकर जागरूक नजर आ रहा है. खासकर युवा वर्ग जो हर बार चाइनीज मांझे की डिमांड करता है. वो इस बार चाइनीज मांझे की मांग भी नहीं कर रहा बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक अलग से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. इस बार मकर संक्रांति पर 59 साल बाद बन रहा विशेष पंचग्रही योग

युवाओं का तर्क है कि मकर संक्रांति के दिन चाइनीज डोर में फंसकर पक्षी बुरी तरह घायल हो जाते हैं, जबकि कुछ की मौत हो जाती है. ऐसे में पक्षियों की प्रजातियां धीरे-धीरे विलुप्त हो रही हैं. जिसके कारण पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है.

ऐसे में आप भी मौत की डोर को छोड़ बेजुबान परिंदों को नई जिंदगी दे क्योंकि यदि ऐसे ही इन पंछियों पर कहर बरपाते रहे तो वो दिन दूर नहीं, जब इन पंछियों की प्रजाति हमें ढूढने से भी नहीं मिलेगी. इसलिए तीज-त्योहार को हंसी खुशी 'शौक' से मनाए, इसे परिंदों के लिए 'शोक' में तब्दील ना होने दे.

जयपुर. प्रदेश की राजधानी में मकर सक्रांति की धूम मची हुई है, कहीं लाई-चिवड़ा की दुकानें सजी है तो कहीं पतंग के शौकीन लोग पतंग और मांझा की खरीदारी करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं लेकिन मांझा पेंच लड़ाने पर सिर्फ पतंगे नहीं काटता है बल्कि पक्षियों से लेकर इंसान तक की गर्दन तक काट देता है. इसीलिए इस मकर संक्रांति ड्रैगन मांझे को बाय-बाय और देशी मांझे को खरीदने में शहरवासी रूचि दिखा रहे हैं.

जयपुर में चाइनीज मांझे का बायकाट

खुशियों का त्योहार मकर संक्रांति अक्सर उड़ते बेजुबान परिन्दों के लिए मौत लेकर आता है लेकिन इस बार शहरवासियों ने जागरुकता दिखाई है. जिससे पक्षी खुले आसमान में स्वछंद उड़ान भर सके. कोरोना काल में लगे लॉकडाउन और घरों में कैद इंसानों ने बेजुबान पक्षियों की दशा भलीभांति समझ ली है. यही वजह है कि इस बार मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे का पूरी तरह से बायकॉट कर दिया है. यही नहीं दुकानदारों ने भी ड्रैगन मांझे की सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दी है. जिसकी वजह से ना मार्केट में चाइनीज मांझा है और ना ही शहरवासी उसकी मांग कर रहे हैं. उसकी जगह देशी मांझे की खूब डिमांड है.

पतंगबाजी में रमे शहरवासी

हर साल मकर संक्रांति पर सैंकड़ों पंछी मौत की डोर चाइनीज मांझे का शिकार होते हैं. जिसकी वजह से तोता, कबूतर, चील और दूसरे पक्षी अकाल मौत को गले लगा लेते है. ज्यादातर मामलों में बेजुबान पक्षियों की गर्दन और पंख मांझे की चपेट में आने से वो हमेशा-हमेशा के लिए खुले आसमान में उड़ भी नहीं पाते. ऐसे में मकर संक्रांति को देखते हुए इस बार भी पतंगबाजी का शौक हर शहरवासी के सर चढ़ कर बोल राग है. पतंगों से पेंच लड़ाए जा रहे हैं और हर कोई अपनी पतंग को आसमान तक ले जाना चाहते हैं लेकिन ये शौक केवल इंसानों पर ही नहीं बल्कि बेजुबान पक्षियों पर भी भारी पड़ सकता है.

चाइनीज नहीं स्वदेशी मांझे की ज्यादा डिमांड

अपनी खुशियों के लिए हम जाने अनजाने में यह चाइनीज मांझे की गलती दोहराते रहते हैं और खासकर बसंत पंचमी का दिन तो इनके लिए आफत लेकर आता है. यही नहीं पतंगों की चाइनीज डोर से घायल ये निरीह और बेजुबान पक्षियों की जान पर बन आती है. ऐसे में इस बार मकर संक्रांति पर हर आम इंसान इसको लेकर जागरूक नजर आ रहा है. खासकर युवा वर्ग जो हर बार चाइनीज मांझे की डिमांड करता है. वो इस बार चाइनीज मांझे की मांग भी नहीं कर रहा बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक अलग से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें. इस बार मकर संक्रांति पर 59 साल बाद बन रहा विशेष पंचग्रही योग

युवाओं का तर्क है कि मकर संक्रांति के दिन चाइनीज डोर में फंसकर पक्षी बुरी तरह घायल हो जाते हैं, जबकि कुछ की मौत हो जाती है. ऐसे में पक्षियों की प्रजातियां धीरे-धीरे विलुप्त हो रही हैं. जिसके कारण पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है.

ऐसे में आप भी मौत की डोर को छोड़ बेजुबान परिंदों को नई जिंदगी दे क्योंकि यदि ऐसे ही इन पंछियों पर कहर बरपाते रहे तो वो दिन दूर नहीं, जब इन पंछियों की प्रजाति हमें ढूढने से भी नहीं मिलेगी. इसलिए तीज-त्योहार को हंसी खुशी 'शौक' से मनाए, इसे परिंदों के लिए 'शोक' में तब्दील ना होने दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.