जयपुर. शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए पीडब्ल्यूसी (Jaipur PWC) की बैठक जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 46 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास किए गए.
इन स्थानों पर होंगे विकास के कार्य
पीडब्ल्यूसी की बैठक में जोन-7 स्थित ग्राम गिरधारीपुरा में खसरा नं. 57 व 59 रकबा 20887.74 वर्गमीटर में योजना सृजित करने का निर्णय लिया गया. लोहामण्डी योजना के क्रियान्वयन के पास ही स्थित सरकारी और वन विभाग की लगभग 135 हेक्टयर भूमि पर सघन पौधारोपण और पार्क विकास के कार्य के लिए 13 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. टोंक रोड पर अजमेरी गेट से सांगानेर फलाईओवर तक सड़क की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए 2.35 करोड़ रुपये और गोकुल नगर योजना में स्थित पार्को में स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए 2.13 करोड़ रुपए पास किए गए
रोड परियोजना के पीएपी क्षेत्र में विद्युतीकरण कार्य के लिए 4.96 करोड़ रुपए और जोन-5 के सेक्टर- 5 व 6 में आंतरिक सड़कों के नवीनीकरण के लिए 2.29 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. जेडीए क्षेत्राधिकार में स्ट्रीट लाईट्स की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए 2.60 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई.
बी-2 बाईपास जंक्शन पर यातायात सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य की जीएडी का अनुमोदन किया गया. सेंट्रल पार्क में प्रस्तावित गांधी दर्शन म्यूजियम की ड्रॉईंग का अनुमोदन किया गया. रिंग रोड परियोजना में स्थित ग्राम भांकरोटाकला तहसील सांगानेर में क्षे. 74317.22 वर्गमीटर रिज्वर्ड भूमि पर प्लानिंग करवाने जाने का निर्णय लिया गया है. सारथी मार्ग (अजमेर रोड से सी-जोन बाईपास एचटी लाईन के नीचे) पर सडक एवं मीडियन नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए 2.93 करोड़ रुपए और जोन- 5 क्षेत्र में रोड कट के मरम्मत कार्य के लिए 2.37 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.
जोन-2 में सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में मुख्य सडकों (municipal jurisdiction) के नवीनीकरण के लिए 6.68 करोड रुपए और जोन-12 में ग्राम नटलालपुरा योजना में विभिन्न विकास कार्यो के लिए 2.41 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.