जयपुर. सोमवार को राजधानी में नशे में धुत वाहन चालक ने पुलिस के जवानों पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया तो उसके मुंह से काफी ज्यादा शराब की बदबू आ रही थी.
पुलिस के जवानों ने चालक का शराब टेस्ट किया तो काफी ज्यादा मात्रा में उसने शराब पी रखी थी. पुलिस ने चालक के साथ में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया. बता दें कि पिकअप रास्ते में खड़ी होने से वाहनों का लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर पिकअप को रोड़ से साइड में हटाया और सड़क पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात को सुचारु किया.
पढ़ेंः ट्रैफिक रेड सिग्नल: नागौर में हर साल सड़क हादसों में जाती है 400 जान, फिर भी नहीं ले रहे हैं लोग सबक
वहीं ड्यूटी पर तैनात एसआई रघुनाथ सिंह ने बताया कि एक गाड़ी रामबाग सर्किल की तरफ से अजमेरी गेट जा रही थी. जिसने नारायण सिंह सर्किल पर रेड सिग्नल तोड़ कर निकलने का प्रयास किया, तो पुलिस के जवानों ने उसे रोका लेकिन चालक शराब के नशे में धुत था और उसने पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझबूझ से जान बचाई. अब चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार शराबी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पिछले दिनों भी कई वाहनों को जब्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और चालकों का लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित भी किया जा रहा है.