ETV Bharat / city

प्रदेश के ये 25 बड़े अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार... - राजस्थान की खबर

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तबादलों को लेकर अपने पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन तबादला सूची अभी तक जारी नहीं हुई. लगातार चल रहे तबादलों को लेकर आज-कल कयासों बीच प्रदेश के 25 बड़े अफसरों को अपनी पोस्टिंग का इंतजार हैं. ये सभी अफसर एपीओ चल रहे हैं. इनमें चार आईएफएस, तीन आईएएस, दो आईपीएस और 16 आरएएस अफसर है, जिनको अपनी पोस्टिंग का इंतजार है.

waiting posting state, 25 officers on apo, जयपुर न्यूज, प्रदेश के 25 अधिकारी एपीओ पर
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 12:30 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पिछले दिनों कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक के बाद लगातार ये कयास लगाया जा रहा था कि प्रदेश में बड़े स्तर पर ब्यूरोक्रेट्स में बदलाव हो सकता है. सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने चाहती है. इसके लिए जरूरी है कि प्रशासनिक स्तर पर सहयोग मिले. इसके साथ ही अधिकारियों की बिसात भी उसी तरह बिछानी होगी. लेकिन प्रदेश में अभी आलम ऐसे है कि 25 अफसर तो एपीओ चल रहे हैं. इनमें चार आईएफएस, तीन आईएएस, दो आईपीएस और 16 आरएएस अफसर हैं. जिनको अपनी पोस्टिंग का इंतजार है.

प्रदेश में इंतजार कर रहे पोस्टिंग का, 25 अधिकारी APO पर

आईएएस में दिनेश कुमार, रोहित गुप्ता और निर्मला मीणा एपीओ चल रहे हैं. वहीं आईपीएस में वी राम और राजेंद्र कुमार एपीओ पर चल रहे हैं. आईएफएस बी प्रवीण, तीजे कविथा, बीजो जाय और बेगाराम जाट भी एपीओ चल रहे हैं. साथ ही आरएएस में एलके बालोट, अरुण प्रकाश शर्मा, औंकार मल सैनी, रामेश्वर लाल मीणा, केके गोयल, मुकेश मीणा, नारसिंह, कुंतल विश्नोई, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, भारत भूषण गोयल, बनवारी लाल, अनिता, अंजू शर्मा, राकेश मीणा इन सभी अफसरों को पोस्टिंग का इंतजार है.

यह भी पढ़ें- रेलवे कार्य के चलते दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन की नौ ट्रेनें अलवर से होकर गुजरेगी

इसी बीच खान एवं पेट्रोलियम विभाग के मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी सहित कई आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरएएस अफसर रिटायर्ड हो जाएंगे. ऐसे में सरकार को फिर किसी अफसर को दूसरे विभाग कमान का सिर्फ जिम्मा देकर राजस्थान चलानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- अलवर के राज ऋषि कॉलेज के बाहर छात्रों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

बता दें कि 31 अगस्त को प्रदेश के करीब 2 दर्जन अधिकारी रिटायर होंगे. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि आखिर सरकार तबादला सूची पर मंथन करके तैयार कर चुकी. उसे कब तक जारी करती है और कब अधिकारियों की कमी से होने के बावजूद भी एक फ्यूचर इन अफसरों को काम का जिम्मा देती है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पिछले दिनों कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक के बाद लगातार ये कयास लगाया जा रहा था कि प्रदेश में बड़े स्तर पर ब्यूरोक्रेट्स में बदलाव हो सकता है. सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने चाहती है. इसके लिए जरूरी है कि प्रशासनिक स्तर पर सहयोग मिले. इसके साथ ही अधिकारियों की बिसात भी उसी तरह बिछानी होगी. लेकिन प्रदेश में अभी आलम ऐसे है कि 25 अफसर तो एपीओ चल रहे हैं. इनमें चार आईएफएस, तीन आईएएस, दो आईपीएस और 16 आरएएस अफसर हैं. जिनको अपनी पोस्टिंग का इंतजार है.

प्रदेश में इंतजार कर रहे पोस्टिंग का, 25 अधिकारी APO पर

आईएएस में दिनेश कुमार, रोहित गुप्ता और निर्मला मीणा एपीओ चल रहे हैं. वहीं आईपीएस में वी राम और राजेंद्र कुमार एपीओ पर चल रहे हैं. आईएफएस बी प्रवीण, तीजे कविथा, बीजो जाय और बेगाराम जाट भी एपीओ चल रहे हैं. साथ ही आरएएस में एलके बालोट, अरुण प्रकाश शर्मा, औंकार मल सैनी, रामेश्वर लाल मीणा, केके गोयल, मुकेश मीणा, नारसिंह, कुंतल विश्नोई, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, भारत भूषण गोयल, बनवारी लाल, अनिता, अंजू शर्मा, राकेश मीणा इन सभी अफसरों को पोस्टिंग का इंतजार है.

यह भी पढ़ें- रेलवे कार्य के चलते दिल्ली और निजामुद्दीन स्टेशन की नौ ट्रेनें अलवर से होकर गुजरेगी

इसी बीच खान एवं पेट्रोलियम विभाग के मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी सहित कई आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरएएस अफसर रिटायर्ड हो जाएंगे. ऐसे में सरकार को फिर किसी अफसर को दूसरे विभाग कमान का सिर्फ जिम्मा देकर राजस्थान चलानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें- अलवर के राज ऋषि कॉलेज के बाहर छात्रों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

बता दें कि 31 अगस्त को प्रदेश के करीब 2 दर्जन अधिकारी रिटायर होंगे. ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि आखिर सरकार तबादला सूची पर मंथन करके तैयार कर चुकी. उसे कब तक जारी करती है और कब अधिकारियों की कमी से होने के बावजूद भी एक फ्यूचर इन अफसरों को काम का जिम्मा देती है.

Intro:
जयपुर

आखिर कब होंगे प्रदेश में बड़े अधिकारियों के तबादले , चार आईएफएस , तीन आईएएस , दो आईपीएएस और 16 आरएएस अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार

एंकर:- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तबादलों को लेकर अपने पूरी तैयारी कर ली है , लेकिन तबादला सूची अभी तक जारी नहीं हुई लगातार लग रहे तबादलों के आज कल के कयासों बीच प्रदेश के 25 बड़े अफसरों को अपनी पोस्टिंग का इंतजार है , यह सभी अफसर एपीओ चल रहे हैं , इनमें चार आईएफएस , तीन आईएएस , दो आईपीएस और 16 आरएएस अफसर है , जिनको अपनी पोस्टिंग का इंतजार है ।


Body:VO:- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पिछले दिनों कार्मिक विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक के बाद लगातार ये कयास लगाये जा रहे थे कि प्रदेश में बड़े स्तर पर ब्यूरोक्रेट्स में बदलाव हो सकता है , सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ती को लाभ पहुंचाने चाहती है और इसके लिए जरूरी है कि प्रशासनिक स्तर पर सहयोग मिले इसके लिए अधिकारियों की बिसात भी उसी तरह बिछानी होगी लेकिन प्रदेश में अभी आलम ऐसे है कि 25 अफसर तो एपीओ चल रहे हैं , इनमें चार आईएफएस , तीन आईएएस , दो आईपीएस और 16 आरएएस अफसर है , जिनको अपनी पोस्टिंग का इंतजार है। आईएएस में दिनेश कुमार , रोहित गुप्ता, और निर्मला मीणा एपीओ चल रही है , आईपीएस में वी राम और राजेंद्र कुमार एपीओ चल रहे है , आईएफएस बी प्रवीण , तीजे कविथा , बीजो जाय और बेगाराम जाट एपीओ चल रहे है वही आरएएस में एलके बालोट , अरुण प्रकाश शर्मा , औंकार मल सैनी , रामेश्वर लाल मीणा , केके गोयल , मुकेश मीणा , नारसिंह , कुंतल विश्नोई , अनिल कुमार , प्रदीप कुमार ,भारत भूषण गोयल , बनवारी लाल ,अनिता , अंजू शर्मा ,राकेश मीणा इन सभी अफसरों को पोस्टिंग का इंतजार है , वही इसी बीच खान एवं पेट्रोलियम विभाग के मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी सहित कई आईएएस आईपीएस आईएफएस और आरएएस अफसर रिटायर्ड हो जाएंगे , ऐसे में सरकार को फिर किसी अफसर को दूसरे विभाग कमान का सिर्फ जिम्मा देकर राजस्थान चलानी पड़ेगी ।


Conclusion:VO:- 31 अगस्त को प्रदेश के करीब 2 दर्जन अधिकारी रिटायर होंगे , ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि आखिर सरकार तबादला सूची पर मंथन करके तैयार कर चुकी उसे कब तक जारी करती है और कब अधिकारियों की कमी से होने के बावजूद भी एक फ्यूचर इन अफसरों को काम का जिम्मा देती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.