ETV Bharat / city

लॉकडाउन के चलते अगले 2 दिन बंद रहेगी मुहाना सब्जी मंडी - जयपुर मंडी भाव

लॉकडाउन का असर प्रदेश की अनाज मंडियों में भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के चलते प्रदेश की सभी अनाज मंडी या बंद है ऐसे में मंडियों में सभी तरह की खरीदारी फिलहाल बंद कर दी गई है.

जयपुर मंडी भाव, Jaipur market price
अगले 2 दिन बंद रहेगी मुहाना सब्जी मंडी
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:16 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन का असर प्रदेश की अनाज मंडियों में भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के चलते प्रदेश की सभी अनाज मंडी या बंद है ऐसे में मंडियों में सभी तरह की खरीदारी फिलहाल बंद कर दी गई है. वहीं जयपुर की मुहाना सब्जी और फल मंडी भी अगले 2 दिन बंद रहेगी.

जयपुर मंडी भाव, Jaipur market price
अगले 2 दिन बंद रहेगी मुहाना सब्जी मंडी

दरअसल मुहाना सब्जी मंडी को अगले 2 दिन सैनिटाइज किया जाएगा और सोमवार से मंडी में फल और सब्जियों की बिक्री शुरू हो सकेगी. अनाज मंडियां बंद होने के चलते हैं गेहूं ,जौ, सरसों इत्यादि के भाव फिलहाल स्थिर है. वहीं सब्जी और फल मंडियों में आवक के चलते भाव स्थिर है.

पढ़ेंः आखिर ये आस और उम्मीद कब तक...? साहब कई दिनों से चूल्हे भी नहीं जले

मंडी भाव

  • गेंहूं 1900-2200 रु प्रति क्विंटल
  • जो 1400 से 1600 रु प्रति क्विंटल
  • सरसों 3600-3900 रु प्रति क्विंटल
  • चना 3700-3800 रु प्रति क्विंटल
  • मुहाना सब्जी मंडी भाव
  • टमाटर 10 से 12 रुपए किलो
  • लोकी 8 से 10 रु किलो
  • टिंडे 10 से 15 रु किलो
  • पालक 5 रु किलो
  • धनिया 10 से 12 रु किलो
  • फूलगोभी 6 से 8 रु किलो
  • मिर्च 4 से 10 रु किलो
  • नींबू 35 से 40 रु किलो
  • अदरक 55 से 65 रु किलो
  • खीरा 4 से 8 रु किलो
  • कद्दू 3 से 5 रु किलो
  • भिंडी 25 से 30 रु किलो
  • प्याज 20 से 25 रु किलो
  • आलू 25 से 30 रु किलो
  • मुहाना फल मंडी भाव
  • आम 120 रु किलो
  • अंगूर 60 रु किलो
  • पपीता 30 रु किलो
  • अनार 80 रु किलो
  • सेब 90 रु किलो
  • केला 30 रु किलो

जयपुर. लॉकडाउन का असर प्रदेश की अनाज मंडियों में भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के चलते प्रदेश की सभी अनाज मंडी या बंद है ऐसे में मंडियों में सभी तरह की खरीदारी फिलहाल बंद कर दी गई है. वहीं जयपुर की मुहाना सब्जी और फल मंडी भी अगले 2 दिन बंद रहेगी.

जयपुर मंडी भाव, Jaipur market price
अगले 2 दिन बंद रहेगी मुहाना सब्जी मंडी

दरअसल मुहाना सब्जी मंडी को अगले 2 दिन सैनिटाइज किया जाएगा और सोमवार से मंडी में फल और सब्जियों की बिक्री शुरू हो सकेगी. अनाज मंडियां बंद होने के चलते हैं गेहूं ,जौ, सरसों इत्यादि के भाव फिलहाल स्थिर है. वहीं सब्जी और फल मंडियों में आवक के चलते भाव स्थिर है.

पढ़ेंः आखिर ये आस और उम्मीद कब तक...? साहब कई दिनों से चूल्हे भी नहीं जले

मंडी भाव

  • गेंहूं 1900-2200 रु प्रति क्विंटल
  • जो 1400 से 1600 रु प्रति क्विंटल
  • सरसों 3600-3900 रु प्रति क्विंटल
  • चना 3700-3800 रु प्रति क्विंटल
  • मुहाना सब्जी मंडी भाव
  • टमाटर 10 से 12 रुपए किलो
  • लोकी 8 से 10 रु किलो
  • टिंडे 10 से 15 रु किलो
  • पालक 5 रु किलो
  • धनिया 10 से 12 रु किलो
  • फूलगोभी 6 से 8 रु किलो
  • मिर्च 4 से 10 रु किलो
  • नींबू 35 से 40 रु किलो
  • अदरक 55 से 65 रु किलो
  • खीरा 4 से 8 रु किलो
  • कद्दू 3 से 5 रु किलो
  • भिंडी 25 से 30 रु किलो
  • प्याज 20 से 25 रु किलो
  • आलू 25 से 30 रु किलो
  • मुहाना फल मंडी भाव
  • आम 120 रु किलो
  • अंगूर 60 रु किलो
  • पपीता 30 रु किलो
  • अनार 80 रु किलो
  • सेब 90 रु किलो
  • केला 30 रु किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.