ETV Bharat / city

जयपुर में ट्रैफिक पुलिस सख्ती से करवा रही है 'जन अनुशासन पखवाड़े' की पालना

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है. इसे जन अनुशासन पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस कर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना को लेकर करवाई कर रही है.

Jaipur news, Jaipur Traffic Police
ट्रैफिक पुलिस भी सख्ती से करवा रही है जन अनुशासन पखवाड़े की पालना
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है, जिसे जन पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाई जा रही है. राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस भी जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना करवा रही है. जयपुर शहर में करीब 81 जगह दिन में नाकाबंदी की जा रही है. शहर में जगह-जगह पर थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है.

ट्रैफिक पुलिस भी सख्ती से करवा रही है जन अनुशासन पखवाड़े की पालना

ट्रैफिक पुलिस के जवान तेज कड़ी धूप में कर्फ्यू और गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. चालान की कार्रवाई के लिए निश्चित दूरी बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी मास्क पहनकर वाहन चालको से निश्चित दूरी बनाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

पुलिसकर्मी बार-बार सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. साथ ही लोगों से गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश भी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी अगर कोई गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है. वहीं कई वाहनों को सीज भी किया जा रहा है. बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोटा में मरीज भगवान भरोसे, 30 मिनट में खाली हो रहे 20 ऑक्सीजन सिलेंडर...टूट रही सप्लाई चेन

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने बताया कि सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि पुलिसकर्मी खुद कोरोना से सुरक्षित रहेंगे तभी अपनी ड्यूटी कर पाएंगे और लोगों की सुरक्षा कर पाएंगे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वाहन चालको से निश्चित दूरी बनाकर ही कार्रवाई करें. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निरंतर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 3 मई तक कर्फ्यू लगाया गया है, जिसे जन पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है. पुलिस की ओर से कर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाई जा रही है. राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस भी जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना करवा रही है. जयपुर शहर में करीब 81 जगह दिन में नाकाबंदी की जा रही है. शहर में जगह-जगह पर थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है.

ट्रैफिक पुलिस भी सख्ती से करवा रही है जन अनुशासन पखवाड़े की पालना

ट्रैफिक पुलिस के जवान तेज कड़ी धूप में कर्फ्यू और गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन की पालना करवा रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. चालान की कार्रवाई के लिए निश्चित दूरी बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी मास्क पहनकर वाहन चालको से निश्चित दूरी बनाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.

पुलिसकर्मी बार-बार सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. साथ ही लोगों से गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश भी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी अगर कोई गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रही है. वहीं कई वाहनों को सीज भी किया जा रहा है. बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- कोटा में मरीज भगवान भरोसे, 30 मिनट में खाली हो रहे 20 ऑक्सीजन सिलेंडर...टूट रही सप्लाई चेन

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने बताया कि सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि पुलिसकर्मी खुद कोरोना से सुरक्षित रहेंगे तभी अपनी ड्यूटी कर पाएंगे और लोगों की सुरक्षा कर पाएंगे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वाहन चालको से निश्चित दूरी बनाकर ही कार्रवाई करें. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निरंतर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.