कोटा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सीनियर सेकेंडरी का आयोजन मंगलवार यानी 22 से 24 अक्टूबर के बीच लगातार दो शिफ्ट में किया जाएगा. इस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, ओएमआर और ड्रेस कोड संबंधित सभी जानकारियां बोर्ड ने जारी कर दी हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर के रूप में पांच विकल्प दिए जाएंगे. पहले चार विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही उत्तर होगा, जबकि पांचवां विकल्प 'प्रश्न का उत्तर नहीं देना है' होगा.
सीधे शब्दों में कहा जाए तो यदि कैंडिडेट प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवां विकल्प चुनना होगा. यदि कैंडिडेट पांचों में से कोई विकल्प नहीं चुनता है तो नेगेटिव मार्किंग के तहत उसके अंक काटे जाएंगे और यदि कैंडिडेट 15 प्रश्नों से अधिक प्रश्नों में कोई भी विकल्प नहीं चुनता है तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट पांच में से एक विकल्प चुने इसके लिए उन्हें 10 मिनट के अतिरिक्त समय का भी प्रावधान है. यह जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें - 22, 23 और 24 अक्टूबर को CET परीक्षा, 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, दिशा निर्देश जारी
शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट को नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को ठीक से समझना होगा. यदि कैंडिडेट उपलब्ध पांचों विकल्प में से कोई एक विकल्प चुनता है और उसके प्रश्न का उत्तर गलत हो जाता है तो किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन कैंडिडेट प्रश्न को छोड़ना चाहता है तो इसके लिए पांचवां विकल्प चुनना जरूरी है. यदि कैंडिडेट पांचवां विकल्प नहीं चुनता है तो नेगेटिव मार्किंग होगी और कैंडिडेट के एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. यदि कैंडिडेट 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों (यानी 15 से अधिक प्रश्नों) का कोई विकल्प नहीं चुनता है तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
बस व रेल की छत पर न बैठें कैंडिडेट्स : सीईटी एग्जाम में लाखों मध्यवर्गीय कैंडिडेट लंबा सफर तय कर परीक्षा केंद्र तक पहुंचते हैं. कई विद्यार्थी इसके लिए बस व रेल की छत पर बैठकर सफर करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. बस व रेल की छत पर बैठकर सफर करना कैंडिडेट्स के जीवन के लिए घातक हो सकता है. ऐसी स्थिति में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लिखित में कैंडिडेट्स से आग्रह किया है कि वे बस या फिर रेल की छत पर बैठकर सफर न करें.
ये रहेगा CET का पैटर्न
- कुल प्रश्नों की संख्या - 150
- सभी प्रश्नों के अंक - 2
- पूर्णांक - 300
- नेगेटिव मार्किंग - प्रावधान नहीं
- समय -3 घंटे