जयपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में रंगों के त्योहार होली को लेकर राजधानी में पुलिस- प्रशासन कड़ी चौकसी बरतेगा. कोविड प्रॉटोकाल के साथ ही यातायात नियमों की पालना कराने को लेकर शहर यातायात पुलिस ने तैयारी कर ली है. होली के मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता शहर की सड़कों पर तैनात रहेगा. होली का त्योहार सुरक्षित रहे, इसके लिए पुलिस शहर की सड़कों पर दिन- रात मुस्तैद रहेगी.
पढ़ें: राजभवन में होलिका दहन, राज्यपाल कलराज मिश्र ने की प्रदेश की खुशहाली की कामना
होली और धुलंडी के त्यौहार को लेकर शहर में कानून-व्यवस्था की पालना कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. शहर यातायात पुलिस ने भी सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए तैयारी पूरी की है. होली के त्योहार पर आम दिनों से कहीं ज्यादा पुलिस जाब्ता शहर की सड़कों पर तैनात रहेगा. यातायात पुलिस के ये जवान यातायात नियमों की सख्ती से पालना कराएंगे.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: अब रविवार, चतुर्दशी और अमावस्या पर सांवलिया सेठ के दर्शन रहेंगे बंद
कोरोना संकट के चलते हालांकि कि इस बार राज्य सरकार ने प्रदेश में होली के सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगा दी है. वहीं, होली के त्योहार पर शराब पीकर वाहन चलाने, वाहनों में तेज आवाज में म्यूजिक बजाने या फिर वाहनों में हुुडदंग करने सरीखे मामलों को लेकर पुलिस सख्ती से निपटेगी. होली के दिन होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने यातायाता नियमों की कड़ाई से पालना कराने की तैयारी की है. शहर के मुख्य मार्गों पर विशेष टीमें और इंटरसेप्टर तैनात रहेंगे, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.