जयपुर. राजधानी जयपुर में एलिवेटेड रोड पर घटित हुए सड़क हादसे के बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सख्ती बरती जा रही है और एलिवेटेड रोड पर तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ हैंड स्पीड गन के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.
इसके साथ ही जेडीए प्रशासन की ओर से भी एलिवेटेड रोड पर नए साइन बोर्ड लगवाए गए हैं और उखड़ चुके स्पीड ब्रेकर भी दुरुस्त करवाए गए हैं. वाहन चालको से एलिवेटेड रोड पर निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने को लेकर आला अधिकारियों की ओर से अपील भी की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर पिछले 1 साल से हैंड स्पीड गन के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. क्योंकि एलिवेटेड रोड पर इंटरसेप्टर को खड़ा करने की जगह नहीं है जिसके चलते हैंड स्पीड गन के माध्यम से ही चालान की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- रावण का पुतला लेने के लिए समिति पुलिस के समक्ष दायर करे प्रार्थना पत्र
जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से श्याम नगर मंडी कट और संजय टर्न पर चालान काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसके साथ ही जेडीए प्रशासन की ओर से भी एलिवेटेड रोड पर घटित हुए हादसे के बाद नए साइन बोर्ड और वाहनों की रफ्तार को कम करने के लिए नए स्पीड ब्रेकर और अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने वाहन चालकों से एलिवेटेड रोड पर निर्धारित गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही वाहन चलाने की अपील की है.