जयपुर. राजधानी की सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ने के साथ ही अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात संचालन में अनेक तरह के बदलाव किए हैं. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर से हैवी व्हीकल के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. नो एंट्री में घुसने वाले हैवी व्हीकल को सीज कर चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही संसार चंद्र रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए ट्रांसपोर्ट कंपनियों को पूर्व में दी गई, हैवी व्हीकल एंट्री की परमिशन को रद्द किया गया है.
ये पढ़ें: अब वाहन चालक घर बैठे भर सकेंगे चालान, जयपुर ट्रैफिक पुलिस भेजेगी QR Code
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि यातायात के दबाव को देखते हुए राजधानी में संचालन की व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. नो एंट्री में घुसने वाले हैवी व्हीकल को सीज कर चालान काटा जा रहा है. वहीं जिन हैवी व्हीकल को परमिशन है, जैसे कि नगर निगम और अन्य विभागों से जुड़े हुए वाहन, केवल उन्हें ही शहर के अंदर संचालन की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही संसार चंद्र रोड पर अब शाम के वक्त लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों को पूर्व में हैवी व्हीकल एंट्री को लेकर दी गई परमिशन को रद्द किया गया है.
ये पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान जयपुर में महिला अपराधों में आई कमी
बता दें कि, संसार चंद्र रोड पर विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कार्यालय होने के चलते हैवी व्हीकल पार्सल लेकर पहुंचते हैं. जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसके चलते आम लोगों ने अनेक बार जयपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. आमजन को निजात दिलाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने अब संसार चंद्र रोड पर हैवी व्हीकल की एंट्री को पूरी तरह से बैन कर दिया है. हालांकि संसार चंद्र रोड से अधिकतर ट्रांसपोर्ट कंपनी शहर से बाहर टोडी में बनाए जा रहे नए ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट हो गई है जिसे देखते हुए भी यह निर्णय लिया गया है.