जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया, कि गाड़ी संख्या 09715 जयपुर- रेणिगुंटा स्पेशल रेलसेवा 3 जनवरी से 31 जनवरी तक जयपुर से शुक्रवार को 21:40 बजे रवाना होकर रविवार को 13:35 बजे रेणिगुंटा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09716 रेणिगुंटा -जयपुर स्पेशल रेलसेवा 6 जनवरी से 3 फरवरी तक रेणिगुंटा से सोमवार को 20:30 बजे रवाना होकर बुधवार को 12:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.
स्पेशल रेलसेवा में 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे. सर्दियों के सीजन में रेलवे में यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. रेलवे सबसे सुगम और सस्ता साधन माना जाता है. जिसके चलते यात्री ज्यादातर ट्रेनों में ही यात्रा करना पसंद करते हैं.
पढ़ें. नव वर्ष के पहले दिन डिस्कॉम कार्यालय पर मिलेगा फूल और चॉकलेट
जिसके चलते यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है और टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में जयपुर -रेणिगुंटा- जयपुर स्पेशल रेलसेवा का भी संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके.