जयपुर. शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शहर में दो सूने मकानों में चोरों ने चोरियां की. चोरी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं. हैरानी की बात यह है कि चोरों ने चोरी जहां की वहां से 50 गज की दूरी में पुलिस थाना था.
दरअसल शहर के पश्चिम विहार में दोपहर को चोरों ने दो सूने घर को चोरी के लिए निशाना बनाया. घटना राजेंद्र सिंह के मकान पर हूई. राजेंद्र और उनकी पत्नी अर्चना अपने काम पर गए थे. इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुसे. दोपहर अर्चना यानि राजेंद्र की पत्नी करीब ढ़ाई बजे घर वापस आईं तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा. अर्चना ने जब अंदर जाकर देखा तो घर का समान बिखरा हुआ पड़ा था साथ ही अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे. अलमारियों में रखे नकदी रुपए और लाखों रुपए के जेवर गायब थे. अर्चना ये सब देख घर के बाहर आईं तो पास के मकान से दो चोर उनके घर में कूदे और उन्हें धक्का देकर भाग गए.
चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद मकान मालिक राजेंद्र ने वैशालीनगर थाने में घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर वहां का जायजा लिया. गौर करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना जहां घटित हूई वहां से पुलिस स्टेशन मात्र 50 गज की दूरी पर था.