ETV Bharat / city

थाने से 50 गज दूर दो मकानों को चोरों ने बनाय निशाना, नगदी और जेवर लेकर फरार...CCTV में कैद - पश्चिम विहार चोरी न्यूज

जयपुर शहर में चोरों ने सूने मकान से लाखों के जेवर और कैश चोरी किए. पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

चोरों ने की लाखों की चोरी, Thieves steal millions
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:46 PM IST

जयपुर. शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शहर में दो सूने मकानों में चोरों ने चोरियां की. चोरी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं. हैरानी की बात यह है कि चोरों ने चोरी जहां की वहां से 50 गज की दूरी में पुलिस थाना था.

पुलिस थाने से 50 गज दूर स्थित मकान में चोरों ने की चोरी

दरअसल शहर के पश्चिम विहार में दोपहर को चोरों ने दो सूने घर को चोरी के लिए निशाना बनाया. घटना राजेंद्र सिंह के मकान पर हूई. राजेंद्र और उनकी पत्नी अर्चना अपने काम पर गए थे. इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुसे. दोपहर अर्चना यानि राजेंद्र की पत्नी करीब ढ़ाई बजे घर वापस आईं तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा. अर्चना ने जब अंदर जाकर देखा तो घर का समान बिखरा हुआ पड़ा था साथ ही अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे. अलमारियों में रखे नकदी रुपए और लाखों रुपए के जेवर गायब थे. अर्चना ये सब देख घर के बाहर आईं तो पास के मकान से दो चोर उनके घर में कूदे और उन्हें धक्का देकर भाग गए.

पढ़ें. कोटा में फिर चली चंदन के पेड़ पर चोरों की 'कुल्हाड़ी', गार्ड तैनात फिर भी चोरी... आक्रोश में स्थानीय निवासी

चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद मकान मालिक राजेंद्र ने वैशालीनगर थाने में घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर वहां का जायजा लिया. गौर करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना जहां घटित हूई वहां से पुलिस स्टेशन मात्र 50 गज की दूरी पर था.

जयपुर. शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शहर में दो सूने मकानों में चोरों ने चोरियां की. चोरी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं. हैरानी की बात यह है कि चोरों ने चोरी जहां की वहां से 50 गज की दूरी में पुलिस थाना था.

पुलिस थाने से 50 गज दूर स्थित मकान में चोरों ने की चोरी

दरअसल शहर के पश्चिम विहार में दोपहर को चोरों ने दो सूने घर को चोरी के लिए निशाना बनाया. घटना राजेंद्र सिंह के मकान पर हूई. राजेंद्र और उनकी पत्नी अर्चना अपने काम पर गए थे. इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोर घर में घुसे. दोपहर अर्चना यानि राजेंद्र की पत्नी करीब ढ़ाई बजे घर वापस आईं तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ देखा. अर्चना ने जब अंदर जाकर देखा तो घर का समान बिखरा हुआ पड़ा था साथ ही अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे. अलमारियों में रखे नकदी रुपए और लाखों रुपए के जेवर गायब थे. अर्चना ये सब देख घर के बाहर आईं तो पास के मकान से दो चोर उनके घर में कूदे और उन्हें धक्का देकर भाग गए.

पढ़ें. कोटा में फिर चली चंदन के पेड़ पर चोरों की 'कुल्हाड़ी', गार्ड तैनात फिर भी चोरी... आक्रोश में स्थानीय निवासी

चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद मकान मालिक राजेंद्र ने वैशालीनगर थाने में घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर वहां का जायजा लिया. गौर करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना जहां घटित हूई वहां से पुलिस स्टेशन मात्र 50 गज की दूरी पर था.

Intro:चोर इतने बेख़ौफ़ हो चुके है कि अब पुलिस थाने से महज 50 गज की दूरी पर ही 2 सुने मकानों में अपनी शातिरी दिखाई. जहां से चोरो ने लाखों की नगदी और आभूषण पर हाथ साफ गए. दोनों घटनाएं घर के सीसीटीवी में कैद हो गई.


Body:एंकर : राजधानी में चोर इतने बेख़ौफ़ हो चुके है. की अब पुलिस थाना से महज 50 गज की दूरी पर ही दो मकानों को चोरो ने निशाना बनाया. जहां से चोरो ने लाखों की नगदी और आभूषण पर हाथ साफ किया. चोरो की शातिरि घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

दरअसल शहर के पश्चिम विहार में भरी दोपहरी में चोरों ने दो सुने मकानों पर धावा बोला. जहां से चोर लाखों रुपये की नगदी और ज्वेलरी ले उड़े. पहली घटना राजेंद्र सिंह के निवास पर हुई. जहां राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी अर्चना अपने काम पर गए हुए थे. जब दोपहर 2:30 अर्चना वापस आई, तो उन्होंने अपने घर का ताला टूटा देखा. अर्चना ने जब अंदर जाकर देखा तो पूरा घर अस्त-व्यस्त था और अंदर अलमारियों के ताले भी टूटे हुए दिखे. साथ ही वहां रखी नगदी और लाखों रुपए के आभूषण भी चोरी हो गए. ये सब देखकर अर्चना बाहर आई तो पास के मकान से दो युवक उनके मकान में कूदकर उन्हें धक्का देकर फरार हो गए. लेकिन यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

पूरी वारदात के बाद मकान मालिक राजेंद्र सिंह ने वैशालीनगर थाने में घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. आपको बता दे कि ये पूरी वारदात वैशालीनगर पुलिस थाने से महज पचास गज की दूरी पर हुई. ऐसे में अंदाजा लगाना साफ है कि चोरों के होंशले कितने बुलंद है.

पीटीसी- विशाल शर्मा, संवाददाता, जयपुर


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.