ETV Bharat / city

Jaipur Theft Case: एक ही परिवार के 4 लोगों ने मिलकर की लाखों की चोरी, ऐसे खुली पोल... - jaipur crime news

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित सेठी कॉलोनी में एक परिवार के 4 सदस्यों ने मिलकर एक ज्वेलरी शॉप को निशाना (Jaipur Theft Case) बनाया है. आरोपियों ने कुल 18 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद होने से पूरे मामले का खुलासा हो गया.

family robs a jewelery shop in jaipur
जयपुर में परिवार ने मिलकर की चोरी
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 7:24 PM IST

जयपुर. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित सेठी कॉलोनी में चोरी की (Jaipur Theft Case) एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर घर के सामने स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. परिवार के 4 सदस्यों ने मिलकर गैस कटर व अन्य औजार से दुकान का ताला काटा और 18 लाख रुपए के कुंदन मीना के जेवरात चोरी कर ले गए. इस चोरी की वारदात में शामिल सदस्यों में 2 महिलाएं भी हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पूरे परिवार की ओर से मिलकर की गई चोरी की घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया.

चोरी की घटना को लेकर चित्रकूट निवासी लखवीर सिंह तलवार ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. उसने बताया कि सेठी कॉलोनी में A16 नंबर की उसकी ज्वेलरी शॉप है. सामने के गली में रहने वाले मुरारी लाल मीणा ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर दुकान से लगभग 18 लाख की चोरी की है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना...

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: आरोपियों ने गैस कटर और अन्य औजारों की मदद से दुकान के गेट और शटर पर लगे हुए तालों को काटकर और तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 18 लाख रुपए के कुंदन मीना के जेवरात चुरा कर ले गए. वहीं आरोपियों की तमाम करतूत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष गैस कटर, अन्य औजारों से तालों को काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें-Rajasthan Board 12th Exam: पेपर चोरी करने के लिए तोड़ा स्कूल का ताला, मामला दर्ज

पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों से (cctv footage of theft in jewellery shop in jaipur) पूछताछ करने में जुटी हुई है. आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर चोरी की. इसके बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पूरे प्रकरण की जांच एएसआई हबीब खान को सौंपी गई है. इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि अनुसंधान जारी है और अनुसंधान पूरा होने के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित सेठी कॉलोनी में चोरी की (Jaipur Theft Case) एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर घर के सामने स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. परिवार के 4 सदस्यों ने मिलकर गैस कटर व अन्य औजार से दुकान का ताला काटा और 18 लाख रुपए के कुंदन मीना के जेवरात चोरी कर ले गए. इस चोरी की वारदात में शामिल सदस्यों में 2 महिलाएं भी हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पूरे परिवार की ओर से मिलकर की गई चोरी की घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया.

चोरी की घटना को लेकर चित्रकूट निवासी लखवीर सिंह तलवार ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. उसने बताया कि सेठी कॉलोनी में A16 नंबर की उसकी ज्वेलरी शॉप है. सामने के गली में रहने वाले मुरारी लाल मीणा ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर दुकान से लगभग 18 लाख की चोरी की है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना...

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: आरोपियों ने गैस कटर और अन्य औजारों की मदद से दुकान के गेट और शटर पर लगे हुए तालों को काटकर और तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ज्वेलरी शॉप से तकरीबन 18 लाख रुपए के कुंदन मीना के जेवरात चुरा कर ले गए. वहीं आरोपियों की तमाम करतूत दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष गैस कटर, अन्य औजारों से तालों को काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें-Rajasthan Board 12th Exam: पेपर चोरी करने के लिए तोड़ा स्कूल का ताला, मामला दर्ज

पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों से (cctv footage of theft in jewellery shop in jaipur) पूछताछ करने में जुटी हुई है. आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर चोरी की. इसके बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पूरे प्रकरण की जांच एएसआई हबीब खान को सौंपी गई है. इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि अनुसंधान जारी है और अनुसंधान पूरा होने के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Apr 7, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.