जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दावे के अनुसार सोडाला एलिवेटेड रोड का काम जनवरी में पूरा होता नहीं दिख रहा (Jaipur Sodala Elevated Work incomplete). अभी अंबेडकर सर्किल से सोडाला की तरफ आने वाले और सोडाला से अंबेडकर सर्किल को जाने वाले रैंपों का फिनिशिंग वर्क नहीं हो पाया है. जबकि कर्व पॉइंट और रेलवे पार्ट का काम अधूरा ही पड़ा है.
सोडाला एलिवेटेड के काम पूरा होने की पहली डेडलाइन के सवा तीन साल बाद भी काम अधूरा ही है. हालांकि, अब जेडीसी ने संबंधित अभियंताओं को कार्य को गति देकर यूडीएच मंत्री के दावे के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. प्रोजेक्ट का लगभग 92 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. बीते दिनों कर्व लॉन्चिंग और रेलवे के क्षेत्राधिकार में 36-36 मीटर लंबे स्पॉन लांच किए जा रहे थे. हालांकि, ईटीवी भारत ने जब मौके का जायजा लिया तो सामने आया कि स्टील गार्डर रखे हुए हैं लेकिन फिलहाल एलिवेटेड निर्माण का काम कर रही कंपनी में सर्च सिंपलेक्सिन्फ्राट्रक्चर्स ने काम रोका हुआ है. जेडीए का दावा है कि सोडाला एलिवेटेड के दोनों रैंप का काम पूरा कर लिया है, लेकिन यहां भी फिनिशिंग वर्क नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें. सोडाला एलिवेटेड का काम 31 दिसंबर तक हो जाएगा पूरा, झोटवाड़ा एलिवेटेड की राह में दुकानों की शिफ्टिंग रोड़ा
- साल 2016 में सोडाला एलिवेटेड का काम हुआ शुरू
- सोडाला से अंबेडकर सर्किल तक 1.8 किमी
- अंबेडकर सर्किल से सोडाला 2.8 किमी
- प्रोजेक्ट की लागत 250 करोड़
- प्रोजेक्ट की पहले डेडलाइन अक्टूबर 2018
- नई डेडलाइन जनवरी 2022
2020 में लॉकडाउन के बाद जब काम शुरू हुआ, तो स्किल्ड लेबर की कमी से गर्डर कास्टिंग, लॉन्चिंग जैसे कामों में देरी हुई. उसके बाद निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हुआ है. अब आर्थिक स्थिति आड़े आने की बात सामने आ रही है. अब महज 20 दिन बाद डेडलाइन पूरी हो जाएगी. ऐसे में जेडीए प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ गई है.
बहरहाल, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सोडाला एलिवेटेड रोड (Sodala Elevated Road construction time) इस साल जनवरी में ही तैयार होने का दावा किया है लेकिन एलिवेटेड रोड कि 2 महीने पहले जो स्थिति थी आज भी लगभग वही है. ऐसे में फिलहाल ये दावा हवा होता नजर आ रहा है.