जयपुर. स्मार्ट सिटी की ओर से जयपुर के चारदीवारी के बाजारों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु, एडिशनल कमिश्नर हेरिटेज नगर निगम अरुण गर्ग और अन्य अधिकारियों ने स्मार्ट सिटी की ओर से जयपुर के चारदीवारी के बाजारों में चलाए जा रहे कार्यों की ग्राफिक के माध्यम से जानकारी दी. बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेंद्र बज, कोषाध्यक्ष सौभाग मल अग्रवाल समेत चारदिवारी के बाजारों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
इस बैठक में जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार, संजय बाजार, सूरजपोल बाजार के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. व्यापारी प्रतिनिधियों ने बरामदे में काम शीघ्र करवाने और मजबूती से करवाने का सुझाव दिया, जिससे आने वाले सालों में असुविधा ना हो. कम से कम 3 साल तक इनकी निरंतर चेकिंग की जाए. व्यापारियों की ओर से रामनिवास बाग में पार्किंग बढ़ाने, चांदपोल गेट की पार्किंग को शीघ्र पूरा किए जाने का सुझाव भी दिया गया.
यह भी पढ़ें- अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी VC रिश्वत मामला, कुलपति सहित तीनों आरोपी 10 सितंबर तक ACB रिमांड पर भेजे गए
चौगान पार्किंग को चालू करने का स्वागत किया गया. व्यापारियों की ओर से बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के साथ में साइकिल और दोपहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा, पेयजल की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने का भी सुझाव रखा गया है. स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु के मुताबिक हेरिटेज के कार्य परंपरागत निर्माण सामग्री/ विधि से किए जाने हैं. ऐसी स्थिति में गुणवत्ता के साथ प्रगति निर्धारित करने के लिए एक हेरिटेज विशेषज्ञ की नियुक्ति की जा रही है, जिससे कि समन्वय स्थापित करते हुए प्रगति बनी रह सके.
बरामदे के ऊपर लगे वातानुकूलित उपकरणों के क्रम में अनुरोध किया गया है कि उन्हें बरामदे की छत से हटाकर सटी हुई दीवार पर हॉल पास लगवा कर सुंदर/ हेरिटेज तरीके से ढकवाते हुए लगवाने के लिए निर्देशित कराने का श्रम कराएं, ताकि हेरिटेज की सुंदरता को बनाया रखा जा सके.
यह भी पढ़ें- उदयपुर में बिजली विभाग की लापरवाही, किसान को भेजा 3 करोड़ से ज्यादा का बिल
परंपरागत निर्माण सामग्री के उपयोग एवं लाभ को आपस में साझा करने के लिए एक संयुक्त मीटिंग नगर निगम जयपुर ग्रेटर लाल कोठी के सभागार में आयोजित की गई है. बैठक में हेरिटेज विशेषज्ञ परंपरागत निर्माण सामग्री और उपयोग विधि पर अपने व्याख्यान के साथ सुझाव और समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया है. बैठक में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया है.