ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: 9 मिनट में जगमग हुआ जयपुर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जयपुर में भी 9 मिनट की 'दिवाली' मनाई गई. जिसके तहत शहर जगमग होकर रौशन हो गया. इस दौरान लोगों ने छतों पर आकर 9 मिनट तक दीप जलाए और इसके जरिए कोरोना वायरस से एक होकर लड़ाई का संदेश दिया.

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 11:35 PM IST

jaipur news, rajasthan news, 9 minute diwali
जगमग हुआ जयपुर

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले देश को 5 अप्रैल की रात 9 बजे से 9:09 बजे तक हर घर पर दीपक, मोबाइल की टॉर्च और मोमबत्ती जलाकर दिवाली का संदेश देने पैगाम दिया था. जिसके चलते रविवार रात यानी 5 अप्रैल को जयपुर में भी 9 मिनट की दिवाली पर शहद जगमग होकर रोशन होता हुआ नजर आया.

jaipur news, rajasthan news, 9 minute diwali
9 मिनट की दीपावली में जगमगा उठा जयपुर

इस दौरान लोगों ने छतों पर आकर 9 मिनट तक दीप जलाकर दीपमाला के जरिए कोरोनावायरस से एक होकर लड़ाई का संदेश दिया. साथ ही यह बताया कि इस संकट की स्थिति में प्रधानमंत्री अगर आह्वान करते हैं और देश पर व्यापक किसी संकट से लड़ने की बात करते हैं तो देश भी उनका पग-पग पर साथ देने के लिए तैयार है.

jaipur news, rajasthan news, 9 minute diwali
छतों पर दीप जलाते जयपुरवासी

बता दें कि जयपुर में नासिक आतिशबाजी की गई. लोगों ने छतों पर आकर दीपक जलाए, मोमबत्ती जलाई और फिर मोबाइल की टॉर्च लेकर कोरोना वायरस से लड़ने का संकेत दिया. इस दौरान हर घर की लाइट को बंद कर दिया गया और छतों में जलते दीपक दिवाली जैसा नजारा पेश करने लगे.

jaipur news, rajasthan news, 9 minute diwali
प्रधानमंत्री के आह्वान को मिला पूरा समर्थन

पढ़ें- पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ की मांग, कच्ची बस्तियों में नहीं बने राशन कार्ड, प्रशासन उपलब्ध कराए राशन

पहले जनता कर्फ्यू फिर थाली बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का संदेश और अब दीप जलाकर रोशनी से सराबोर होकर देश को एक करने की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक के बाद एक आह्वान को जयपुर से भी भरपूर समर्थन मिला है.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले देश को 5 अप्रैल की रात 9 बजे से 9:09 बजे तक हर घर पर दीपक, मोबाइल की टॉर्च और मोमबत्ती जलाकर दिवाली का संदेश देने पैगाम दिया था. जिसके चलते रविवार रात यानी 5 अप्रैल को जयपुर में भी 9 मिनट की दिवाली पर शहद जगमग होकर रोशन होता हुआ नजर आया.

jaipur news, rajasthan news, 9 minute diwali
9 मिनट की दीपावली में जगमगा उठा जयपुर

इस दौरान लोगों ने छतों पर आकर 9 मिनट तक दीप जलाकर दीपमाला के जरिए कोरोनावायरस से एक होकर लड़ाई का संदेश दिया. साथ ही यह बताया कि इस संकट की स्थिति में प्रधानमंत्री अगर आह्वान करते हैं और देश पर व्यापक किसी संकट से लड़ने की बात करते हैं तो देश भी उनका पग-पग पर साथ देने के लिए तैयार है.

jaipur news, rajasthan news, 9 minute diwali
छतों पर दीप जलाते जयपुरवासी

बता दें कि जयपुर में नासिक आतिशबाजी की गई. लोगों ने छतों पर आकर दीपक जलाए, मोमबत्ती जलाई और फिर मोबाइल की टॉर्च लेकर कोरोना वायरस से लड़ने का संकेत दिया. इस दौरान हर घर की लाइट को बंद कर दिया गया और छतों में जलते दीपक दिवाली जैसा नजारा पेश करने लगे.

jaipur news, rajasthan news, 9 minute diwali
प्रधानमंत्री के आह्वान को मिला पूरा समर्थन

पढ़ें- पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ की मांग, कच्ची बस्तियों में नहीं बने राशन कार्ड, प्रशासन उपलब्ध कराए राशन

पहले जनता कर्फ्यू फिर थाली बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का संदेश और अब दीप जलाकर रोशनी से सराबोर होकर देश को एक करने की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक के बाद एक आह्वान को जयपुर से भी भरपूर समर्थन मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.