ETV Bharat / city

स्पेशल रिपोर्ट: 11 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के जख्म आज भी हरे...पीड़ितों ने रखी फांसी देने की मांग - स्पेशल रिपोर्ट

13 मई 2008 को जयपुर में हुए उस भयावह मंजर के जख्म आज भी हरे है. जब-जब सीरियल ब्लास्ट का जिक्र आता है, लोगों के आंखों के आगे उस दिन सड़कों पर बहा खून और अफरा-तफरी का माहौल घूमने लगता है. जयपुर लगातार 8 सिलसिलेवार बम धमाके से दहला था. उनमें से एक जगह जौहरी बाजार स्थित नेशनल हैंडलूम. आज वहां कैसा माहौल है और वहां मौजूद लोगों को आने वाले फैसले से क्या उम्मीद है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट में...

serial bomb blast Victims, जयपुर बम ब्लास्ट
जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट पीड़ितों ने की फांसी की मांग
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:08 PM IST

जयपुर. 13 मई 2008 का वह भयावह मंजर, जब एक के बाद एक 8 सीरियल बम ब्लास्ट से राजधानी जयपुर दहल उठी थी. उसी में से एक जगह जौहरी बाजार स्थित नेशनल हैंडलूम भी है. नेशनल हैंडलूम पर हुए ब्लास्ट में एक साथ 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, तो 19 लोग घायल भी हुए थे. इसी बम धमाकों को लेकर अब बुधवार यानी 18 दिसंबर को फैसला आना है, जिसको लेकर पीड़ितों का कहना है कि उन आतंवादियों को फांसी की सजा ही होनी चाहिए.

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट पीड़ितों ने की फांसी की मांग

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर

आपको बता दें कि जौहरी बाजार स्थित नेशनल हैंडलूम यह एक भीड़ भाड़ वाला इलाका है . यहां पर शॉपिंग सेंटर होने की वजह से भी ही लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है और इसी के चलते आतंकवादियों ने इस इलाके को अपना टारगेट बनाया था. जिसके बाद बम ब्लास्ट करने वाले आतंकवादियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार भी कर लिया गया. अब करीब 11 साल बाद उस केस को लेकर फैसला भी आने वाला है.

वहीं बम ब्लास्ट में घायल हुए विनोद सिंह ने बताया कि वह एक ऐसा भयानक मंजर था, जिसमें एक पल में सब कुछ खत्म सा हो गया. विनोद सिंह उस बम ब्लास्ट में घायल हुए थे. जिसके चलते उनका एक पैर खराब हो गया था. इलाज के लिए विनोद सिंह 48 दिन अस्पताल में भर्ती रहे. वहीं ईटीवी भारत से विनोद सिंह ने उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए आतंकियों के लिए मौत की सजा की बात कही.

पढ़ें- 8 धमाकों से 2008 में दहल उठा था जयपुर, पीड़ितों व परिजनों को अब इंसाफ की आस

दरअसल, जयपुर बम ब्लास्ट के फैसले की घड़ी के नजदीक आते ही ईटीवी भारत नेशनल हैंडलूम पर हुए बम ब्लास्ट की जगह पर गए और लोगों से उनकी इस फैसले को लेकर क्या उम्मीदें है उनको जानने की कोशिश की. इस दौरान सामने आया कि आज भी उस सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर लोगों के घाव हरे हैं. उस बम ब्लास्ट में किसी ने अपना बेटा, तो किसी ने पति तो ,किसी ने अपना भाई खोया था.

जयपुर. 13 मई 2008 का वह भयावह मंजर, जब एक के बाद एक 8 सीरियल बम ब्लास्ट से राजधानी जयपुर दहल उठी थी. उसी में से एक जगह जौहरी बाजार स्थित नेशनल हैंडलूम भी है. नेशनल हैंडलूम पर हुए ब्लास्ट में एक साथ 9 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, तो 19 लोग घायल भी हुए थे. इसी बम धमाकों को लेकर अब बुधवार यानी 18 दिसंबर को फैसला आना है, जिसको लेकर पीड़ितों का कहना है कि उन आतंवादियों को फांसी की सजा ही होनी चाहिए.

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट पीड़ितों ने की फांसी की मांग

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में अबतक हुई जांच पर एक नजर

आपको बता दें कि जौहरी बाजार स्थित नेशनल हैंडलूम यह एक भीड़ भाड़ वाला इलाका है . यहां पर शॉपिंग सेंटर होने की वजह से भी ही लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है और इसी के चलते आतंकवादियों ने इस इलाके को अपना टारगेट बनाया था. जिसके बाद बम ब्लास्ट करने वाले आतंकवादियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार भी कर लिया गया. अब करीब 11 साल बाद उस केस को लेकर फैसला भी आने वाला है.

वहीं बम ब्लास्ट में घायल हुए विनोद सिंह ने बताया कि वह एक ऐसा भयानक मंजर था, जिसमें एक पल में सब कुछ खत्म सा हो गया. विनोद सिंह उस बम ब्लास्ट में घायल हुए थे. जिसके चलते उनका एक पैर खराब हो गया था. इलाज के लिए विनोद सिंह 48 दिन अस्पताल में भर्ती रहे. वहीं ईटीवी भारत से विनोद सिंह ने उस दिन की घटना का जिक्र करते हुए आतंकियों के लिए मौत की सजा की बात कही.

पढ़ें- 8 धमाकों से 2008 में दहल उठा था जयपुर, पीड़ितों व परिजनों को अब इंसाफ की आस

दरअसल, जयपुर बम ब्लास्ट के फैसले की घड़ी के नजदीक आते ही ईटीवी भारत नेशनल हैंडलूम पर हुए बम ब्लास्ट की जगह पर गए और लोगों से उनकी इस फैसले को लेकर क्या उम्मीदें है उनको जानने की कोशिश की. इस दौरान सामने आया कि आज भी उस सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर लोगों के घाव हरे हैं. उस बम ब्लास्ट में किसी ने अपना बेटा, तो किसी ने पति तो ,किसी ने अपना भाई खोया था.

Intro:जयपुर एंकर- 13 मई 2008 का वह भयावह मंजर, जब एक के बाद राजधानी में बम्ब ब्लास्ट हुए. उसी में से एक जगह जोहरी बाजार स्थित नेशनल हैंडलूम भी है . नेशनल हैंडलूम पर हुए ब्लास्ट में एक साथ 9 लोगों ने अपनी जान गवाइ थी तो 19 लोग घायल भी हुए थे. उसी को लेकर अब कल फैसला भी आना है , जिसको लेकर पीड़ितों का कहना है कि उन आतंवादियों को फाँसी की सजा ही होनी चाहिए.




Body:जयपुर-- राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को 8 जगह सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. जिसमें से एक जगह जौहरी बाजार स्थित नेशनल हैंडलूम भी है. 13 मई को हुए सीरियल बम ब्लास्ट में नेशनल हैंडलूम पर हुए बम ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हुई थी और करीब 19 लोग भी घायल हुए थे. आपको बता दें कि जोहरी बाजार स्थित नेशनल हैंडलूम यह एक भीड़भाड़ वाला इलाका है . यहां पर शॉपिंग सेंटर होने की वजह से भी ही लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है . और इसी के चलते आतंकवादियों की ओर से भी इस इलाकों को ही टारगेट किया गया था . जिसके बाद बम ब्लास्ट करने वाले आतंकवादियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार भी कर लिया गया था. जिसके बाद अब करीब 11 साल बाद उस केस को लेकर फैसला भी आने वाला है. वही बम ब्लास्ट में घायल हुए विनोद सिंह ने बताया कि वह एक ऐसा भयानक मंजर था जिसमें एक पल के लिए सब कुछ गुप्ता ज्यादा आपको बता दे कि विनोद सिंह उस बम ग्लास में घायल वैसे और उनका शहर खराब हो गया था इसके लिए वह अस्पताल में करीब 48 दिन भर्ती भी रहना पड़ा था.
विनोद सिंह कि ऐसे आतंकवादियों को मौत की सजा ही मिलनी चाहिए. आज etv भारत नेशनल हैंडलूम पर हुए बम ब्लास्ट की जगह आए . और उस दिन के मंजर को यहां के लोगों से जानने की कोशिश भी की आपको बता दें कि आज भी उस सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर लोगों के घाव हरे हैं . उस बम ब्लास्ट में किसी ने अपना बेटा, तो किसी ने पति तो ,किसी ने अपना भाई खोया था, साथ ही आपको बता दें कि राजधानी जयपुर जहां गुलाबी नगरी कही जाती है तो वहीं 13 मई 2008 को गुलाबी नगरी खून की नगरी में तब्दील हो गई थी . उस दिन हर जगह शोर शराबा, भगदड़ और सड़कों पर लाल खून और लाशें ही दिख रही थी. अब देखने वाली बात यह है कि कल कोर्ट की ओर से उस सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर फैसला भी सुनाया जाएगा. और देखना होगा कि कल क्या फैसला भी आएगा.

बाइट-- विनोद सिंह (पीड़ित बम ब्लास्ट)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.