जयपुर. जयपुर जिला ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली एक अन्तर्राजीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना सद्दाम सहित सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए का तांबा और वोल्टास एसी की यूनिट बरामद की है.
दरअसल, सद्दाम गैंग के शातिर बदमाशों ने 21 जनवरी को भिवाड़ी से गुजरात जा रहे तांबे से भरे हुए ट्रक को चंदवाजी थाना इलाके में लूटा था. साथ ही चालक और खलासी के हाथ-पांव बांधकर हरियाणा की नूंह घाटी में सुनसान इलाके में छोड़ दिया था. जिसके बाद सभी शातिर बदमाश फरार हो गए थे.
जिसके बाद जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस लूट की वारदात को सुलझाने में जुट गई और एसपी शंकर दत्त शर्मा और एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव के सुपर विजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा और एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि किस तरह से पुलिस गैंग के शातिर बदमाशों तक पहुंची और सवा दो करोड़ रुपए का लूटा हुआ सामान रिकवर किया. पुलिस टीम ने 5 फरवरी को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश कंचन उर्फ कल्ला और सद्दाम को नूंह मेवात से गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत की दो टूक, कहा- जो जनता की सुनवाई में बरतेगा कोताही, उस अफसर पर पूरी नजर
बदमाशों की निशानदेही पर साहूकार और शाहरुख खान को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से लूटा गया ट्रक तो बरामद हो गया लेकिन ट्रक में भरा हुआ 1.50 करोड़ रुपए की कीमत का तांबा नहीं मिल सका. माल की बरामदगी के लिए 9 फरवरी को पुलिस की टीम भिवाड़ी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, नूंह मेवात, हरियाणा रवाना हुई. 17 फरवरी को पुलिस ने गैंग के संजय कुमार उर्फ पिंटू, पवन कुमार और मोहित सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी कल्ला के गाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम में छापेमारी कर 16 टन तांबा बरामद किया गया. जिसकी बाजार कीमत सवा करोड़ रुपए है. इसी दौरान गोदाम से पुलिस ने वोल्टास कंपनी के 159 यूनिट एसी बरामद किए जिनकी कीमत 1 करोड़ रूपए है.
वोल्टास के हेड ऑफिस ने उत्तराखंड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से टैली की तो पता चला कि करोड़ों रुपए के एसी हैदराबाद में विभिन्न डीलर्स को सप्लाई करने के लिए भेजे गए थे जोकि डीलर्स तक पहुंचे ही नहीं. जिन ट्रक में एसी लोड करके भेजे गए थे उनके चालक, खलासी और ट्रक के बारे में तब तक कोई भी जानकारी ना तो कंपनी के हाथ लग पाई है और ना ही पुलिस के. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस गिरफ्त में आए सद्दाम गैंग के सातों शातिर बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में अनेक बड़े खुलासे होने की संभावना है.