जयपुर. जयपुर ग्रामीण इलाके में गत दिनों रेनवाल और जोबनेर थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर हुई लूट और लूट के प्रयास की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है. गत दिनों पूर्व पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुलझाया. पुलिस ने मुखबिर की सहायता से आरोपियों के बारे में सूचना जुटाई और फुलेरा के दादू पालका पहाड़ी पर बने एक मंदिर से इन आरोपियों को दबोच लिया.
पुलिस ने गिरोह के मुखिया गोपाल निठारवाल सहित ओमप्रकाश, जय सिंह और राजेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना गोपाल के खिलाफ जयपुर समेत विभिन्न जिलों में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिसमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा है. गिरोह के सदस्य करीब 2 दर्जन से अधिक चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी व लूट की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में राजनीतिक भ्रष्टाचार चरम पर, बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय राजनीतिक भ्रष्टाचार की चरम सीमा : हनुमान बेनीवाल
पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कई दिनों तक रैकी करने के बाद ही रेनवाल और जोबनेर थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की. वहीं आरोपियों के साथ गैंग में कुछ अन्य बदमाश भी शामिल है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.