जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में किए गए बदलाव के बाद जयपुर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राकेश शर्मा को दी है. राकेश शर्मा ने जयपुर आरटीओ पर पदभार ग्रहण भी कर लिया है. ऐसे में अब राकेश शर्मा के सामने राजस्व समेत कई अहम मुद्दे को लेकर परेशानियां भी खड़ी हो गई है.
प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग मुख्य विभाग है. परिवहन विभाग को सबसे ज्यादा राजस्व भी जयपुर आरटीओ की ओर से ही मिलता है. इस वित्तीय वर्ष में जयपुर आरटीओ को 12 सौ करोड़ रुपए का राजस्व हासिल करना है. लेकिन इस समय जयपुर आरटीओ के सामने जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में स्थित ड्राइविंग ट्रैक को लेकर भी कई बड़ी परेशानियां खड़ी हो रही है. जिसको लेकर नए आरटीओ राकेश शर्मा जगतपुरा एआरटीओ कार्यालय का दौरा भी किया.
इस दौरान जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में जाकर उन्होंने वहां पर कामकाज की स्थिति को जाना. साथ ही ड्राइविंग ट्रैक को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने ड्राइविंग ट्रैक में आ रही परेशानी और आम जनता को किस तरीके से राहत दी जाए इन सभी विषय पर चर्चा भी की.
पढ़ें- जयपुर: अब JDA ही जालूपुरा के MLA क्वार्टर और विधायक नगर पूर्व की जमीन बेचेगा
जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने बताया कि जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत होने वाले कामकाज की जानकारी स्टाफ से लिया जा रहा है. वहीं आमजन को किस तरीके से सहूलियत दिए जाए उसके लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राकेश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जिस तरीके से उन्हें निर्देश दिए जाएंगे वह उन निर्देशों का पालन करते हुए विभाग को आगे बढ़ाने की कवायद भी करेंगे.