जयपुर. राजधानी जयपुर में एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई. हादसे में बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सोमवार सुबह इलाज के दौरान एक छात्र की मौत (MBBS student dead in Jaipur Road Accident) हो गई. वहीं दूसरे छात्र की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. दोनों छात्र एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे थे.
दुर्घटना थाना ईस्ट पुलिस के मुताबिक एमबीबीएस के दो छात्रों की बाइक को रविवार देर रात करीब 2:00 बजे एक कार ने टक्कर मार दी थी. मोती डूंगरी गणेश मंदिर चौराहे पर हुए हादसे में दोनों गाड़ियों में आग लग गई. आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन बाइक सवार दोनों एमबीबीएस छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसमें से एक छात्र ने सोमवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों छात्रों की उम्र 22 से 24 वर्ष के बीच है.
पढ़ें. Road Accident in Ajmer: ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस, 10 से अधिक यात्री घायल
पुलिस के मुताबिक गणेश मंदिर चौराहे के पास से दोनों छात्र गुजर रहे थे. इस दौरान एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक का फ्यूल टैंक फट गया. इस कारण दोनों गाड़ियों में आग लग गई. आग लगने के बाद कार में बैठे लोगों ने तुरंत बाहर निकलकर जान बचाई. वहीं आग में झुलसने से इलाज के दौरान चौमू निवासी विजय चौधरी की मौत हो गई. भरतपुर निवासी मृगांक राणा की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.