जयपुर. राजधानी के चार दरवाजा इलाके में सोमवार को कलर्स चैनल के शो बिग बॉस को खिलाफ प्रदर्शन बैन करने की मांग भी की गई.साथ ही प्रदर्शन के दौरान मौजूद लोगों ने कलर्स टीवी और बिग बॉस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जयपुर के रहने वाले अरहान खान ने कोई गलती की नहीं है, उसको बिना किसी वजह के घर से बेघर कर दिया, जोकि गलत है.
पढ़ेंः जयपुरः खेत में रखी 20 ट्रॉली कड़बी जलकर राख, 3 घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू
इस मौके पर प्रदर्शन के अनुसार पॉपुलर शो बिग बॉस में काफी ज्यादा भेदभाव किया जा रहा है. एक तरफा वोटिंग करके अरहान खान को बाहर निकालने का षडयंत्र रचा गया है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रर्दशनकारी नवाब बख्श का कहना है कि जिस तरह से अरहान खान को बाहर निकाला गया है, वह किसी भी सूरत में हमें मंजूर नहीं है, क्योंकि जब उसने कोई गलती ही नहीं की है, तो फिर उसको बाहर निकालने का मतलब क्या है. यदि समय रहते अरहान को दोबारा से वापस नहीं लिया गया, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.