जयपुर. गुलाबी नगर को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत गुरुवार को कमिश्नरेट ईस्ट से 5 युवाओं को नशे की जद से बाहर लाने के लिए इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके से 5 नशे के आदी युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व मनोज चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके से सत्यनारायण उर्फ विक्की, ऋषिकेश, ओमवीर उर्फ ओमी, राजेश चंदवानी उर्फ अब्बू और अर्जुन को नशे की लत से मुक्ति दिलवाने के लिए जेएनयू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : मजबूरी ऐसी कि...कब्रगाह में पढ़ाई करते हैं बच्चे, यहीं खाते हैं मिड-डे मील
पुलिस के सहयोग से पांचो युवाओं का जेएनयू अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवाया जा रहा है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए युवाओं में से एक युवा का आज जन्मदिन भी है और जन्मदिन के दिन जयपुर पुलिस द्वारा उसे नशे की लत से बाहर निकालने के लिए जो उपहार दिया गया है. उसे पाकर वह काफी खुश नजर आ रहा है. वहीं ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत विभिन्न कॉलेज, स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.