जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है. जयपुर पुलिस द्वारा विशेषकर ऐसे स्थान जहां कोरोना संक्रमण के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं वहां विशेष फोकस किया जा रहा है.
राजधानी के परकोटे में नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त कदम उठा रही है. इसके साथ ही दोपहर के वक्त भी बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा जा रहा है और प्रकरण दर्ज कर दुकान सील की जा रही है.
रामगंज थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर चार दुकानों को सील किया गया है. जिनमें तीन दुकानें रामगंज बाजार में तो वहीं एक दुकान घाट गेट बाजार में सील की गई है. इसके साथ ही दुकानदारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा बैठक भी की गई है.
पढ़ें- दूध के टैंकर में लेकर जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त
बैठक में सभी दुकानदारों को रात 9 बजे दुकान बंद करने को कहा गया है. वही रात्रि 9 बजे बाद यदि कोई भी दुकान खुली हुई पाई जाती है तो उस दुकान को सील करते हुए महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी पुलिस द्वारा दी गई है. नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर अब तक जयपुर पुलिस द्वारा तकरीबन एक दर्जन दुकानों को सील किया जा चुका है.