ETV Bharat / city

नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने पर जयपुर पुलिस सील कर रही दुकानें

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते जयपुर में संक्रमण फैलता ही जा रहा है. जिसके चलते जयपुर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू की कड़ाई के साथ पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कस रही है. इसके लिए दुकानों को सील किया जा रहा है.

corona vaccination in Jaipur, corona cases in Jaipur
नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने पर जयपुर पुलिस सील कर रही दुकानें
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 2:23 PM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है. जयपुर पुलिस द्वारा विशेषकर ऐसे स्थान जहां कोरोना संक्रमण के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं वहां विशेष फोकस किया जा रहा है.

नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने पर जयपुर पुलिस सील कर रही दुकानें

राजधानी के परकोटे में नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त कदम उठा रही है. इसके साथ ही दोपहर के वक्त भी बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा जा रहा है और प्रकरण दर्ज कर दुकान सील की जा रही है.

रामगंज थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर चार दुकानों को सील किया गया है. जिनमें तीन दुकानें रामगंज बाजार में तो वहीं एक दुकान घाट गेट बाजार में सील की गई है. इसके साथ ही दुकानदारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा बैठक भी की गई है.

पढ़ें- दूध के टैंकर में लेकर जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त

बैठक में सभी दुकानदारों को रात 9 बजे दुकान बंद करने को कहा गया है. वही रात्रि 9 बजे बाद यदि कोई भी दुकान खुली हुई पाई जाती है तो उस दुकान को सील करते हुए महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी पुलिस द्वारा दी गई है. नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर अब तक जयपुर पुलिस द्वारा तकरीबन एक दर्जन दुकानों को सील किया जा चुका है.

जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है. जयपुर पुलिस द्वारा विशेषकर ऐसे स्थान जहां कोरोना संक्रमण के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं वहां विशेष फोकस किया जा रहा है.

नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने पर जयपुर पुलिस सील कर रही दुकानें

राजधानी के परकोटे में नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जयपुर पुलिस सख्त कदम उठा रही है. इसके साथ ही दोपहर के वक्त भी बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटा जा रहा है और प्रकरण दर्ज कर दुकान सील की जा रही है.

रामगंज थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर चार दुकानों को सील किया गया है. जिनमें तीन दुकानें रामगंज बाजार में तो वहीं एक दुकान घाट गेट बाजार में सील की गई है. इसके साथ ही दुकानदारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना कराने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा बैठक भी की गई है.

पढ़ें- दूध के टैंकर में लेकर जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त

बैठक में सभी दुकानदारों को रात 9 बजे दुकान बंद करने को कहा गया है. वही रात्रि 9 बजे बाद यदि कोई भी दुकान खुली हुई पाई जाती है तो उस दुकान को सील करते हुए महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी पुलिस द्वारा दी गई है. नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर अब तक जयपुर पुलिस द्वारा तकरीबन एक दर्जन दुकानों को सील किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.