जयपुर. राजधानी के की सुभाष चौक थाना पुलिस ने सुभाष चौक सर्किल पर राहगीरों को दूध पिला कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी अशोक चौहान और एसएचओ भूरी सिंह ने लोगों को दूध पिलाकर नशे की वस्तुओं का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया. पुलिस ने शराब की जगह दूध के साथ नए साल की शुरुआत करने का संदेश दिया.
पुलिस अधिकारियों ने सभी लोगों को दूध पिला कर शराब की जगह दूध पीने की अपील की. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और केसरयुक्त दूध पिया. मौके पर पुलिस की ओर से करीब 500 लीटर दूध पिलाया गया. पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया कि शराब पीने से काफी नुकसान है. शराब के नशे में वाहन चलाने से दुर्घटना हो जाती है. नए साल का स्वागत अच्छे कार्यों और अच्छी वस्तुओं के सेवन से करें. जिससे खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें- जालोरः जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा ने शुरू की तैयारी
इस दौरान लोगों ने काफी उत्साह दिखाया और शराब नहीं पीने का संकल्प लिया और दूध के साथ नए साल की शुरुआत करने का संदेश दिया. पुलिस की इस पहल को सभी ने सराहा. आमजन ने पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए सहयोग दिया. ज्यादातर युवा पीढ़ी किसी भी बड़े जश्न या विशेष अवसरों पर शराब का सेवन करती है. कई बार तो युवा नशे के आदी हो जाते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस ने युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया है. सुभाष चौक थाना एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है. जिसके चलते खुद के साथ दूसरे लोगों की भी जान असुरक्षित होती है, इसीलिए नए साल पर लोगों को दूध पिला कर शराब की जगह दूध के साथ नए साल की शुरुआत करने का संदेश दिया गया है. ताकि खुद भी सुरक्षित रहे और लोगों की जान की भी सुरक्षा हो.