ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए गली मोहल्लों में जाकर लोगों को किया जागरूक - जयपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च से कोरोना जागरूक

जयपुर पुलिस ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाली. जहां पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए गली मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरुक किया.

जयपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च से कोरोना जागरूक, Jaipur police makes Corona aware from flag march
जयपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च से कोरोना जागरूक
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 8:03 AM IST

जयपुर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन की प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए गली मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरुक किया.

जयपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च से कोरोना जागरूक

सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए और आमजन को जागरूक करने के लिए जयपुर के नॉर्थ जिला पुलिस ने निर्भया स्क्वायड के साथ फ्लैग मार्च निकाला. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा, एसएचओ कोतवाली विक्रम सिंह, जालूपुरा थाना अधिकारी रामसिंह और नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार समेत पुलिस के अधिकारियों ने बाइक पर बैठकर गली मोहल्लों में जाकर आमजन को जागरूक किया है.

पुलिस के अधिकारी मोटरसाइकिल चलाकर आमजन के बीच पहुंचे. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की गई है. पुलिस का फ्लैग मार्च दोपहिया वाहनों पर छोटी चौपड़ से रवाना होकर किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, इंदिरा बाजार, खजाने वालों का रास्ता, कल्याण जी का रास्ता, तोपखाना का रास्ता, चांदपोल गेट, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता, जयलाल मुंशी का रास्ता, बारह भाइयों का चौराहा, गणगौरी बाजार होते हुए वापस छोटी चौपड़ पहुंचा.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि बढ़ते कोरोना कोरोना को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों की ग्राउंड पर पालना के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है. मोटरसाइकिल से हर गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरुक किया गया है. इसके साथ ही आमजन से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की है. पुलिस की ओर से नाइट कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. रात्रिकालीन कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. रात्रिकालीन कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- जयपुर एसीबी की कार्रवाई, 90 हजार की रिश्वत लेते AFO और उसका ड्राइवर गिरफ्तार

कोरोना को देखते हुए धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी की गई है. आने वाले त्योहारों पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर धर्मगुरुओं से चर्चा की गई है. मुस्लिम समाज ने भी अपने घर से ही नमाज अदा करने की अपील की है.

जयपुर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से नई कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है. जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना गाइडलाइन की प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए गली मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरुक किया.

जयपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च से कोरोना जागरूक

सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए और आमजन को जागरूक करने के लिए जयपुर के नॉर्थ जिला पुलिस ने निर्भया स्क्वायड के साथ फ्लैग मार्च निकाला. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा, एसएचओ कोतवाली विक्रम सिंह, जालूपुरा थाना अधिकारी रामसिंह और नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार समेत पुलिस के अधिकारियों ने बाइक पर बैठकर गली मोहल्लों में जाकर आमजन को जागरूक किया है.

पुलिस के अधिकारी मोटरसाइकिल चलाकर आमजन के बीच पहुंचे. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की गई है. पुलिस का फ्लैग मार्च दोपहिया वाहनों पर छोटी चौपड़ से रवाना होकर किशनपोल बाजार, अजमेरी गेट, इंदिरा बाजार, खजाने वालों का रास्ता, कल्याण जी का रास्ता, तोपखाना का रास्ता, चांदपोल गेट, चांदपोल बाजार, बगरू वालों का रास्ता, जयलाल मुंशी का रास्ता, बारह भाइयों का चौराहा, गणगौरी बाजार होते हुए वापस छोटी चौपड़ पहुंचा.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि बढ़ते कोरोना कोरोना को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों की ग्राउंड पर पालना के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है. मोटरसाइकिल से हर गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरुक किया गया है. इसके साथ ही आमजन से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की है. पुलिस की ओर से नाइट कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है. रात्रिकालीन कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. रात्रिकालीन कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- जयपुर एसीबी की कार्रवाई, 90 हजार की रिश्वत लेते AFO और उसका ड्राइवर गिरफ्तार

कोरोना को देखते हुए धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी की गई है. आने वाले त्योहारों पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर धर्मगुरुओं से चर्चा की गई है. मुस्लिम समाज ने भी अपने घर से ही नमाज अदा करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.