ETV Bharat / city

jaipur news: रामनवमी शोभा यात्रा को देखते हुए जयपुर पुलिस की परकोटे में किलाबंदी, ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजर

राजधानी जयपुर में रविवार को निकाली जाने वाली शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता (Jaipur Police made elaborate security) इंतजाम किए हैं. शोभायात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी.

Jaipur Police completed preparation
रामनवमी शोभा यात्रा को देखते हुए जयपुर पुलिस की परकोटे में किलाबंदी, ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजर
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 10:19 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को रामनवमी के उपलक्ष में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. करौली में हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए (Jaipur Police made elaborate security) हैं और पहली बार शोभा यात्रा के दौरान परकोटे की किलाबंदी पुलिस की ओर से की जाएगी. जिस रूट से शोभायात्रा निकलेगी न केवल उस रूट पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे बल्कि आसपास के क्षेत्र में मकानों की छतों पर और ऊंची इमारतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही कल सुबह से ही शोभायात्रा के पूरे रूट पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. ड्रोन से किए जा रहे सर्वे को शांति समिति के लोगों को भी दिखाया जाएगा ताकि मामले में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे.

7 कंपनी आरएसी, 250 पुलिसकर्मी अधिकारी, 500 जवान रहेंगे तैनातः एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि रामनवमी पर सूरजपोल से चांदपोल तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. शोभा यात्रा शाम 4 बजे सूरजपोल से शुरू होकर रामगंज, बड़ी चौपड़, छोटी चोपड़ा, चौड़ा रास्ता होते हुए चांदपोल तक पहुंचेगी. इस दौरान शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर समुदाय विशेष के लोगों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया जाएगा.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी.

शोभायात्रा के मद्देनजर सुरक्षा में पुलिस मुख्यालय से आरएसी की 7 कंपनी तैनात की गई है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से ऐसे अधिकारी व पुलिसकर्मी भी जयपुर कमिश्नरेट को दिए गए हैं जो पूर्व में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में रह चुके हैं. तकरीबन 250 अधिकारी व पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय से शोभायात्रा की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिला और रिजर्व पुलिस लाइन से 500 जवानों को भी शोभा यात्रा की सुरक्षा में तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त 250 वॉलिंटियर भी बनाए गए हैं, जो शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं के संचालन में मदद करेंगे.

पढें: Churu police meeting: रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा पर ड्रोन से रहेगी नजर

ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजरः हैदर अली जैदी ने बताया कि रामनवमी पर निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा को देखते हुए पूरे परकोटे में ड्रोन के जरिए पिछले 2 दिनों से लगातार निगरानी रखी जा रही है. शोभा यात्रा के रूट में आने वाले तमाम मकान और ऊंची इमारतों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही ड्रोन के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों पर निगरानी रखने और सर्वे करने का काम किया जाएगा. शोभा यात्रा के रूट में आने वाले मकानों व इमारतों की छतों पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही ऐसे अराजक तत्व जो पूर्व में माहौल बिगाड़ने का काम कर चुके हैं उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और साथ ही पुलिस की ओर से ऐसे लोगों को पाबंद किया जा रहा है. शोभा यात्रा के दौरान सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और जो भी कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को रामनवमी के उपलक्ष में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. करौली में हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए (Jaipur Police made elaborate security) हैं और पहली बार शोभा यात्रा के दौरान परकोटे की किलाबंदी पुलिस की ओर से की जाएगी. जिस रूट से शोभायात्रा निकलेगी न केवल उस रूट पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे बल्कि आसपास के क्षेत्र में मकानों की छतों पर और ऊंची इमारतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही कल सुबह से ही शोभायात्रा के पूरे रूट पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. ड्रोन से किए जा रहे सर्वे को शांति समिति के लोगों को भी दिखाया जाएगा ताकि मामले में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे.

7 कंपनी आरएसी, 250 पुलिसकर्मी अधिकारी, 500 जवान रहेंगे तैनातः एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी ने बताया कि रामनवमी पर सूरजपोल से चांदपोल तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. शोभा यात्रा शाम 4 बजे सूरजपोल से शुरू होकर रामगंज, बड़ी चौपड़, छोटी चोपड़ा, चौड़ा रास्ता होते हुए चांदपोल तक पहुंचेगी. इस दौरान शोभायात्रा का अनेक स्थानों पर समुदाय विशेष के लोगों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया जाएगा.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी.

शोभायात्रा के मद्देनजर सुरक्षा में पुलिस मुख्यालय से आरएसी की 7 कंपनी तैनात की गई है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से ऐसे अधिकारी व पुलिसकर्मी भी जयपुर कमिश्नरेट को दिए गए हैं जो पूर्व में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में रह चुके हैं. तकरीबन 250 अधिकारी व पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय से शोभायात्रा की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिला और रिजर्व पुलिस लाइन से 500 जवानों को भी शोभा यात्रा की सुरक्षा में तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त 250 वॉलिंटियर भी बनाए गए हैं, जो शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं के संचालन में मदद करेंगे.

पढें: Churu police meeting: रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा पर ड्रोन से रहेगी नजर

ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजरः हैदर अली जैदी ने बताया कि रामनवमी पर निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा को देखते हुए पूरे परकोटे में ड्रोन के जरिए पिछले 2 दिनों से लगातार निगरानी रखी जा रही है. शोभा यात्रा के रूट में आने वाले तमाम मकान और ऊंची इमारतों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही ड्रोन के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों पर निगरानी रखने और सर्वे करने का काम किया जाएगा. शोभा यात्रा के रूट में आने वाले मकानों व इमारतों की छतों पर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही ऐसे अराजक तत्व जो पूर्व में माहौल बिगाड़ने का काम कर चुके हैं उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और साथ ही पुलिस की ओर से ऐसे लोगों को पाबंद किया जा रहा है. शोभा यात्रा के दौरान सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और जो भी कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 9, 2022, 10:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.