जयपुर: राजधानी जयपुर के थानों में तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई, एसआई के साथ ही सीआई और एडिशनल एसपी भी हाइपरटेंशन, ओवरवेट और ब्लड शुगर के मरीज हैं.
विभिन्न बीमारी से ग्रसित पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल और एएसआई की संख्या ज्यादा पाई गई है. एएसआई के केस में एज फैक्टर बीमारियों से ग्रसित होने का मुख्य कारण है. दिन की ड्यूटी और नाइट ड्यूटी के चलते पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.
क्यों बीमारी से ग्रसित होते हैं पुलिसकर्मी?
पुलिसकर्मियों के खाने का भी कोई समय निर्धारित नहीं होता है. कई बार जल्दी खाना खा लेने और कई बार देरी से खाना खाने या फिर कई बार महज स्नेक्स खाकर काम चलाने के चलते भी पुलिसकर्मी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं.
अब इलाज के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा जा रहा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रत्येक थाने में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाने का फायदा हुआ है. अब जो पुलिसकर्मी जिस बीमारी से ग्रसित है, उसे उस बीमारी के इलाज के लिए विशेषज्ञ के पास भेजा जा रहा है.
यह कवायद इसलिए की जा रही है ताकि पुलिसकर्मियों की बीमारी ज्यादा घातक ना हो. पुलिसकर्मियों के साथ ही उनके परिवार का किसी तरह का नुकसान ना हो.
मेडिकल रिकॉर्ड भी तैयार कर रहे
पुलिसकर्मियों का एक मेडिकल रिकॉर्ड भी तैयार किया जा रहा है. इस रिकॉर्ड में पुलिसकर्मियों की मेडिकल हिस्ट्री रहेगी. यह बेहतर इलाज में काफी कारगर सिद्ध होगी.
पहले भी लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पहले रिजर्व पुलिस लाइन, यादगार और कमिश्नरेट ऑफिस में कई बार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए गए हैं. थाना स्तर पर कभी भी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया. लिहाजा डीसीपी हेड क्वार्टर डॉ. अमृता दुहन के सुपरविजन में जयपुर कमिश्नरेट के प्रत्येक थाने में चिकित्सकों की टीम भेजकर पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.
पढ़ें: राजस्थान पुलिस ने सरकारी खजाने में जमा कराए करोड़ों रुपए, जल्द पार होगा 100 करोड़ का आंकड़ा
सभी थानों में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों में करीब 10 हजार पुलिसकर्मी हैं. जो पुलिसकर्मी पहले से ही स्वास्थ्य कारणों के चलते छुट्टी पर चल रहे हैं या फिर किसी आवश्यक कार्य के चलते थाने में उपस्थित नहीं है, उन्हें छोड़कर बाकी तमाम पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है.