जयपुर. राजधानी में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जयपुर पुलिस ने खुद को अपग्रेड किया है. इसके साथ ही जयपुर में नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था में भी काफी सुधार किए गए हैं. नाकाबंदी प्वाइंट इस तरह से लगाए जाते हैं, ताकि पूरे शहर को कवर किया जा सके. इसके अलावा पैदल गश्त और वाहन गश्त को भी बढ़ाया गया है. संदिग्ध इलाकों में पुलिस का धरपकड़ अभियान भी लगातार जारी है.
पढ़ें- जयपुर: वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए DST ने कसी कमर, चलाया जा रहा विशेष अभियान
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने के लिए नाकाबंदी और गश्त व्यवस्था को अपग्रेड किया गया है. नाकाबंदी प्वाइंट पर हथियारबंद जवानों को तैनात किया जा रहा है. इसके साथ ही पैदल गश्त और बाइक सिग्मा गश्त और वाहन गश्त को भी बढ़ाया गया है, ताकि शहर के हर इलाके को कवर किया जा सके.
पढ़ें- REPORT: मौका, मक्कारी और लाचारी की दलदल...आज भी 'आजादी' की आस में बेटियां
इसके साथ ही लाबां ने बताया कि जितने भी बैंक, गोल्ड लोन देने वाली संस्थाएं व ऐसी संस्था जहां पर रुपयों का बड़ी मात्रा में लेनदेन किया जाता है, वहां पर भी पुलिस की विशेष निगरानी है. ऐसे स्थानों के आसपास भी हथियारबंद जवानों की तैनाती रहती है. उन जगहों पर किसी भी तरह की आपराधिक घटना घटित ना हो, इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट मोड पर रखा जाता है.