जयपुर. राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाकर दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों पर मांझे से बचाने के लिए सेफ्टी शील्ड लगवाए हैं. आदर्श नगर थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के निर्देशन में अभियान चलाकर मांझे से बाइक सवार लोगों का जीवन बचाने के लिए पुलिस ने 300 से भी ज्यादा सेफ्टी शिल्ड लगवाए हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से प्रतिबंधित मांझे का प्रयोग न करने की भी अपील की जा रही है.
सेफ्टी शिल्ड से मांझा टकराने से चालक के शरीर तक नहीं पहुंचेगा, जिससे दुर्घटना होने की संभावना नहीं होगी. आदर्श नगर थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने नवाचार करते हुए चाइनीज मांझा के संकट में पतंगबाजी की डोर से बचाने के लिए मोटरसाइकिल पर सेफ्टी शिल्ड लगवाएं. पतंग की डोर से कटकर बाइक सवार लोग घायल हो जाते हैं, जिससे लोगों की मौत भी हो जाती है. ऐसे में दुर्घटना होने से बचाव के लिए पुलिस ने बाइक पर निशुल्क सेफ्टी शील्ड लगवाए हैं और लोगों को जागरूक किया है.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक मकर सक्रांति पर्व के मद्देनजर सभी थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चाइनीज मांझा और अन्य मिश्रित धातु मांझे से मानव जीवन के संकट को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. अभियान चलाकर लोगों को समझाइश की जा रही है. इसी क्रम में आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरपीएस नीलकमल मीणा और आदर्श नगर थाना अधिकारी बृजभूषण अग्रवाल के नेतृत्व में मानव जीवन को बचाने के लिए लगभग 300 मोटरसाइकिलों पर सेफ्टी शील्ड लगवाए हैं. स्टैंड से मांझा शरीर के स्पर्श से नहीं आएगा, जिससे दुर्घटना और मानव जीवन संकट में नहीं पड़ेगा. पुलिस मित्र और सीएलजी सदस्यों की सहायता से जन जागरूकता अभियान चलाकर चाइनीज मांझे से होने वाली संकट के बारे में भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है.